आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋12 जनवरी 2025*🎋
✍🏻सुखी होने के बहुत से रास्ते हैं, लेकिन औरों से ज्यादा सुखी होने का कोई रास्ता नहीं है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻इसकी चिंता मत करो कि लोग आपकी पीठ पीछे क्या कहते हैं, वे वही लोग हैं जो अपने जीवन की गलतियों को सुधारने के बजाय आपके जीवन में गलतियाँ ढूंढ रहे हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🏵️🏵️ ...*सदा खुश रहना और दूसरों को भी खुशी बांटना , यही सबसे बड़ी शान है। जब दाता के बच्चे हो तो सदा देने वाले बनो, लेने वाले नहीं। बाप से तो बिना मांगे मिलता ही रहता है। तो जो खुशी का खजाना मिला है उसे बांटने वाले महादानी बनो, इसी सेवा में सदा बिज़ी रहो। इससे स्वप्न भी बदल जायेंगे, सदा सुख के, खुशी के, सेवा के, मिलन मनाने के ही स्वप्न आयेंगे*।
🏵️🏵️...*सदा मन में श्रेष्ठ खुशी के संकल्प इमर्ज करो क्योंकि संकल्प ही खुशी वा गमी का आधार हैं जब संकल्प करते हो कि मैं श्रेष्ठ ब्राह्मण आत्मा हूँ तो श्रेष्ठ स्थिति और श्रेष्ठ अनुभूति होती है और संकल्प करते हो कि मैं तो कमजोर आत्मा हूँ, मेरे में कोई शक्ति नहीं है, तो सेकण्ड के संकल्प से खुशी गायब हो जाती है। परेशानी के चिन्ह स्थिति में अनुभव होते हैं। खुशी गायब होना, परेशानी का अनुभव होना, मन उदास रहना, अपने जीवन से मज़ा नहीं आना ये सब व्यर्थ संकल्प की निशानियाँ हैं*।