भाजपा मंडल नवापारा की मंडल अध्यक्ष नियुक्ति के बाद प्रथम बैठक आयोजित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भाजपा मंडल नवापारा की मंडल अध्यक्ष नियुक्ति के बाद प्रथम बैठक आयोजित

भाजपा मंडल नवापारा की मंडल अध्यक्ष नियुक्ति के बाद प्रथम बैठक आयोजित



गोबरा नवापारा 

भाजपा मंडल नवापारा की मंडल अध्यक्ष नियुक्ति के बाद प्रथम बैठक आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से  विधायक इंद्रकुमार साहू जी उपस्थित हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आगामी चुनाव पर भाजपा के अध्यक्ष , पार्षद ,सरपंच ,पंच सभी पदों निर्वाचित होने जोर दिया और कहा कि यह चुनाव कार्यकर्ताओ की है आप सभी ने हमे जिताया अब मेरा भी फर्ज है आप सभी को चुनाव जिताकर लाए

नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने शीर्ष नेतृत्व , संगठन एवं विधायक जी का आभार जताते हुए कहा कि हम सब कार्यकर्ता एक है आज से कोई गुटबाजी , व्यक्तिगत विशेष कोई काम नही होगा हम सब साथ मिलकर काम करेंगे ये मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ और आगामी चुनाव में जिस तरह विधानसभा और लोकसभा में मेहनत कर चुनाव जीते हैं उसी तरह नगरीय निकाय में भी बहुमत से चुनाव जीतने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता से कार्य करने आग्रह किया , साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की जानकारी कार्यकर्ताओं को दिया

कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र सोनी ने किया 






इस बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा , जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला ध्रुव ,जिला मंत्री परदेशी साहू , प्रेम लाल साहू , वरिष्ठ पार्षद प्रशन्न शर्मा , मायाराम साहू , बॉबी चावला, संजय ओमकुमारी साहू , पदमनी सोनी तरुण मधु बाफना, अजित चौधरी, मनीष चौधरी , मुकुंद मेश्राम , नवल साहू , अन्नपूर्णा देवांगन, तनु मिश्रा , सिंटू जैन , अनुन राजपूत चेतन साहू, द्विज साहू , कैलाश साहू , धीरज साहू , गुलशन साहू , प्रेम साधवानी ,देवेंद्र सेन, साधना सौरज , धनमती साहू , गीता राजपूत, हेमलता टांडिया, टिंकू सोनी, सचिन सचदेव , अंकित मेघवानी , अशोक नागवानी, सेवाराम यादव, चुम्मन साहू , हेमंत साहू, ईश्वरी देवांगन, हर्षा कंसारी, संतोषी कंसारी, उमा कंसारी, कन्हैया साहू, दुकालू चक्रधारी , सभी बूथों के अध्यक्ष , सरपंच , कार्यकर्ता की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का आभार पूर्व महामंत्री नवल साहू ने किया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads