राजिम नगर में संत कवि पवन दीवान जी के भव्य प्रतिमा निर्माण की माँग साहित्यकारों ने रखी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम नगर में संत कवि पवन दीवान जी के भव्य प्रतिमा निर्माण की माँग साहित्यकारों ने रखी

 राजिम नगर में संत कवि पवन दीवान जी के भव्य प्रतिमा निर्माण की माँग साहित्यकारों ने रखी



( पवन दीवान जी के जयंती पर साहित्यिक संगोष्ठी एवम वृद्धजन एवम साहित्यकारों का सम्मान हुआ) 

राजिम

ब्रम्हलीन संत कवि पवन दीवान जी की जयंती पर त्रिवेणी संगम साहित्य सदन राजिम नवाडीह पथर्रा वार्ड क्रमांक 15 में त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा जिला गरियाबंद के तत्वाधान में साहित्यकारों एवम ग्रामवासियों  की उपस्थिति में संपन्न हुआ |






इस अवसर पर आंचलिक कवि सम्मेलन,साहित्य संगोष्ठी और वृद्धजन सम्मान समारोह संपन्न हुआ,उक्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रमुख छग्गु याश अडिल ने देते हुए कहा कि कार्यक्रम के शुभारंभ में,युवा कवि तुषार शर्मा ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया,इसके पश्चात त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा द्वारा गाँव के वृद्धजनों को सम्मानित किया गया,|विचार गोष्ठी के क्रम में  वरिष्ठ साहित्यकार श्रवण कुमार साहू, प्रखर "ने दीवान जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए दीवान जी से जुड़े अनेक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए संत कवि पवन दीवान के स्मृति में साहित्यिक सम्मान एवम विशेष राजकीय आयोजन हेतु आह्वान किया है,  इस अवसर पर अञ्चल के वरिष्ठ पत्रकार  एवम समिति के सलाहकार डॉ रमेश कुमार सोनसायटी ने नगर पंचायत राजिम में दीवान जी की आदमकद प्रतिमा बनाने की मांग स्थानीय प्रशासन एवं शासन से की है| कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के अंकेक्षक कोमल सिह साहू ने दीवान जी को बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी बताते हुए उनके कार्यो को आत्मसात करने की अपील की|अगले क्रम में त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा के उपस्थित कवि मकसुदन साहू," बरीवाला, ने काव्य पाठ करते हुए गाँव के गोठ पर गजब रचना पढ़ी,कवि"रोहित माधुर्य, ने दीवान जी पर लाजवाब पंक्ति पढ़कर सबको भाव विभोर कर दिया, किशोर कुमार निर्मलकर,संतोष साहू प्रकृति एवम छग्गु याश अडिल ने दीवान जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर एक से बढ़कर एक लाजवाब रचना पढ़कर संत जी की स्मृतियों को रेखांकित करके माहौल को ऊँचाई प्रदान किया,कार्यक्रम के अंतिम कड़ी के रूप में ग्राम के समाज सेवी किशन साहू एवम दशरथ साहू को श्रीफल भेंट करके सम्मानित किया गया साथ ही साथ छत्तीसगढ़ी फिल्मों के गीतकार  स्व.गिरवरदास मानिकपुरी को समिति द्वारा श्रद्धाञ्जली अर्पित किया गया| कार्यक्रम का संचालन रोहित कुमार साहू," माधुर्य " ने किया,आभार प्रदर्शन शिक्षक संतोष कुमार साहू ने किया इस अवसर पर नगर वासियों के साथ-साथ अञ्चल के साहित्यकार उपस्थित थे|

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads