न्योता भोज के साथ गुखेरा के बच्चों ने मनाया नववर्ष सांस्कृतिक छटा व न्योता भोज के साथ गुखेरा बच्चो ने मनाया नववर्ष
न्योता भोज के साथ गुखेरा के बच्चों ने मनाया नववर्ष
सांस्कृतिक छटा व न्योता भोज के साथ गुखेरा बच्चो ने मनाया नववर्ष
नववर्ष में न्योता भोज के साथ गुखेरा के बच्चों ने लिए नवसंकल्प
आरंग
बुधवार को नूतन वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम गुखेरा के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में न केवल आकर्षक रंगोली की अपितु बैलून व फूलों से सजावट भी की तथा सांस्कृतिक छत्तीसगढ़ी नृत्य छटा बिखरते हुए हुए शिक्षा एवं स्वच्छता संबंधी कई नव संकल्प भी लिए, वही खमतरई संकुल समन्वयक हरीश दीवान ने बच्चों को नूतन वर्ष की बधाई देते हुए उनके भाषा ज्ञान एवं गणितीय कौशल का भी जायजा लिया और प्रेरित किया कि अच्छा कार्य करके अच्छे नागरिक बने एवं राष्ट्र निर्माण में सहायक बने उन्होंने कहा कि प्राइमरी एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक नींव का पत्थर होते हैं और उन पर बड़ी जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि हमें आंग्ल नूतन वर्ष के अलावा चैत्र नूतन वर्ष का भी स्वागत करना चाहिए,
वहीं नए प्राइमरी प्रधान पाठक शिक्षा दूत अरविंद वैष्णव ने इस अवसर पर बच्चों को संकल्प शक्ति पर प्रेरक कहानी सुनाते हुए उन्हें नव संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि दृढ़ संकल्प से दुविधा की बेड़ियां कट जाया करती हैं तथा हर कठिनाई परीक्षा के समान होती है, वही 102 विद्यार्थियों ने न्यू ईयर शुभारंभ पर केक काट कर सभी गुरुजनों का आशीर्वाद लिया तथा न्योता भोज में मध्यान भोजन के साथ साथ खीर, पुड़ी, बड़ा का भी आनंद लिया और शैक्षिक नारे भी बुलंद किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामनारायण कन्नौजे ने किया, इस दौरान मिडिल प्रभारी प्रधान पाठक कृष्णकांत साहू शिक्षक गण नीता कन्नौजे, नोहर यादव,विमला चौहान,फातिमा जांगड़े, आदि की सहभागिता रही और मध्यान भोजन स्व सहायता समूह डिगेस्वरी यादव, बिसाहिन बाई निषाद, सीमा यादव, चमेली बंजारे, सफाई कर्मी पुरुषोत्तम सोनवानी, विनोद कुमार रात्रे सभी की उपस्थिति रही।