*ब्रह्माकुमारीज़ बालोद द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम व ईश्वरीय विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम*
*ब्रह्माकुमारीज़ बालोद द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम व ईश्वरीय विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम*
बालोद
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय पांडेपारा बालोद के तत्वाधान में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर माता एवं बहनों के लिए हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा ईश्वरीय विश्वविद्यालय के छह वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर वार्षिकोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर दुर्ग सेंटर से पधारे ब्रम्हाकुमारी शोभा दीदी ने कहा कि अभी कलियुग के अपने अंत समय के बेहद करीब है अभी हम सभी भाई बहनों को अपने पिता परमात्मा की पहचान मिली है इस बेहद पिता की गोद में आकर हमें इस पुरानी दुनियां, पुराने संस्कारों की विदाई देनी है। हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम हमारी संस्कृति और परंपरा की पहचान है हमारे घरों में आज भी हर मांगलिक कार्यों में हल्दी कुमकुम का उल्लेख मिलता है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पांडेपारा बालोद की संचालिका ब्रम्हाकुमारी सरस्वती दीदी ने परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण तथा इस दुनियां में परमात्मा के आने का कारण, आत्मा के 84 जन्मों की कहानी तथा कार्यक्रम में शामिल सभी माताओं बहनों को सात दिवसीय आध्यात्मिक ज्ञान में भाग लेने का निवेदन किया।
इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्रीमती कादम्बिनी यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी के लिए बहुत ही उत्साहवर्धक व ज्ञानवर्धक था इस कार्यक्रम में शामिल होकर सभी बहनें एक दूसरे को आशीर्वाद व सहयोग व स्नेह का आदान प्रदान किया जाता है।
हल्दी कुमकुम व वार्षिकोत्सव के इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों से पधारे सभी माताओं व बहनों तिलक लगाकर भोग व परमात्म सौगात दिया गया तत्पश्चात ब्रम्हाभोजन भी कराया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 माताओं बहनों के साथ साथ,पीपरछेडी़ सेंटर की संचालिका ब्रम्हाकुमारी चुनिया बहन,बी.के.आशीष भाई,बी.के.उमेन्द भाई व बी.के.गोपी भाई भी उपस्थित थे।