चरौदा में सीआरपीएफ बटालियन द्वारा 411 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

चरौदा में सीआरपीएफ बटालियन द्वारा 411 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

 चरौदा में सीआरपीएफ बटालियन द्वारा 411 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण 



आरंग

 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा प्रांगण में सीआरपीएफ कैंप भिलाई के डाक्टर अशोक महापत्र,डाक्टर राजेश गर्ग ,डाक्टर इन्दु वशिष्ठ और डॉक्टर देवनारायण के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 411 बच्चों शिक्षक-शिक्षिकाओं व ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार किया।शिविर का शुभारंभ सीआरपीएफ के जवानों व बच्चों ने बैंड बाजे की ध्वनि के साथ राष्ट्रगान कर किया। 





     इस अवसर पर डाक्टर अशोक महापात्रों ने बच्चों को प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से प्रेरित व प्रोत्साहित किया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक बातें भी बताई।वहीं स्वास्थ्य शिविर कैंप की नोडल अधिकारी डाक्टर इन्दु वशिष्ठ से बच्चे काफी प्रभावित नजर आए। छोटी-छोटी बच्चियां बड़े होकर उनकी तरह बनने की इच्छा जताने लगी। गौरतलब है कि सीआरपीएफ द्वारा किए जा रहे आसपास के ग्रामों में मेडिकल कैम्प से  लोगों को काफी लाभ हो रहा है। डाक्टरों ने बताया सीआरपीएफ कैंप द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व माध्यमिक, नवीन प्राथमिक एवं प्राथमिक तीनों शालाओं के बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा ग्रामीणों ने शिविर में  स्वास्थ्य जांच कराए। वहीं शिविर के आयोजन संयोजन में विशेष योगदान सीआरपीएफ कैंप भिलाई के जवानों तथा स्कूल प्रबंधन की अहम् भूमिका रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads