एकलव्य विद्यालय में वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
एकलव्य विद्यालय में वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
तेजस्वी/छुरा
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कोसमबुड़ा में भव्य वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय के विद्यार्थियों की शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों को सम्मानित करने तथा उनकी प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गरियाबंद कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल थे, जो प्रशासनिक व्यस्तताओं के कारण उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त नवीन कुमार भगत उपस्थित रहे। उनके साथ BEO के.एल. मतावले एवं APO बुद्धिविलास सिंह ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।
*दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ*
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृत शिक्षक प्रशांत दुबे द्वारा मंत्रोचारण के साथ विशिष्ट अतिथि नवीन कुमार भगत एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिससे समस्त विद्यालय प्रांगण में उल्लास का वातावरण बन गया।
विद्यालय के कैप्टन भूमि रानी ठाकुर एवं वाइस कैप्टन गीतांजलि और मोहित ने सभी सम्मानित अतिथियों को बैज पहनाकर, नारियल भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
*प्राचार्य द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत*
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलाकांत यादव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, विद्यार्थियों की सुरक्षा और विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी का सहयोग विद्यालय के सर्वांगीण विकास में सहायक है।
उन्होंने विशेष रूप से सहायक आयुक्त से अनुरोध किया कि विद्यालय को पीएमश्री योजना के अंतर्गत शामिल किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को और अधिक सुविधाएँ एवं संसाधन प्राप्त हो सकें।
*विद्यार्थियों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ*
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभर की विभिन्न सांस्कृतिक परंपराओं को नृत्य, नाटक एवं संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। इनमें प्रमुख रूप से –
जनजातीय समूह वाद्य वादन (ऑरकेस्ट्रा) एवं जनजातीय वाद्ययंत्र वादन (राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पुखराज और खुशहाल द्वारा) प्रस्तुत किया गया।
जिसके पश्चात विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक को दिखाने वाली प्रस्तुतियां जिसमें छत्तीसगढ़ी,राजस्थानी,हरियाणवी,बंगाली समूह नृत्य,उड़िया समूह नृत्य,उत्तर प्रदेश का नृत्य और उड़ीसा का संबलपुरी नृत्य शामिल रहा।
इसके अलावा हास्य नाटक
"क्रिकेट कॉमेडी" ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।
"महानीलामी" नाटक की दहेज प्रथा जैसी कुरीति की सामाजिक संदेश वाली प्रस्तुति को विशेष सराहना मिली।
हर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और विद्यालय प्रांगण तालियों से गूंज उठा।
*पुरस्कार वितरण समारोह*
विद्यालय के विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए दो चरणों में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
विशिष्ट अतिथि श्री नवीन कुमार भगत, BEO के.एल. मतावले एवं परियोजना अधिकारी श्री बुद्धिविलास सिंह ने विद्यार्थियों को सह-शैक्षणिक गतिविधियों, खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार प्रदान किए।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि द्वारा ब्रह्मपुत्र हाउस को हाउस विजेता घोषित किया गया
*विशिष्ट अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन*
विशिष्ट अतिथि श्री नवीन कुमार भगत ने विद्यालय की प्रगति और विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से "क्रिकेट कॉमेडी" एवं "महानीलामी" नाटक की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा अद्वितीय है। उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय में अवसंरचना से संबंधित समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जाएगा और बेहतर सुविधा में बच्चे नए युग के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करेंगे ।उन्होंने कहा कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जल्द ही केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालयों के समतुल्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएंगे।इस दिशा में प्रयास जारी है।
*समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन*
अतिथियों का प्राचार्य डॉ. कमलाकांत यादव द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इसके पश्चात विकास सिहाग ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
मंच संचालन उज्ज्वल त्रिपाठी,सुधांशु सिंह,अंकिता मौर्य और लिपिका कोले के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक निर्मल शर्मा रहे।
विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस तरह, यह भव्य वार्षिकोत्सव समारोह विद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण और यादगार दिन के रूप में दर्ज हुआ।
इस अवसर पर शिक्षकगण प्रियेश तिवारी, अमरजीत,मंदीप मान,शैलेश कुमार सिंह,मयंक यादव,निशु शर्मा,धर्मेंद्र चाहर, रजत पॉल,राहुल यादव,राहुल,गौरव,नीरज,श्वेता,ममता,जुइनशाखी पॉल, अभिषेक कुमार गुप्ता,अमित,आशुतोष त्रिपाठी,शंकर चोपड़ा समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।