डॉ दिनेश मिश्र को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान
डॉ दिनेश मिश्र को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान
रायपुर
प्रदेश के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ दिनेश मिश्र को रविवार को बिलासपुर में छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान प्रदान किया गया .
साइंस कॉलेज बिलासपुर के मैदान में सामाजिक संस्थाओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश में अंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों के लिए निरन्तर कार्य करने के लिए डॉ मिश्र को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित करते हुए शाल श्रीफल, स्मृति चिह्न प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में अध्यक्ष किरणपाल सिंह चावला ने कहा, डॉ दिनेश मिश्र सन् 1995 से प्रदेश में सामाजिक अंधविश्वास एवं कुरीतियों के खिलाफ जनजागरण अभियान चला रहे हैं डॉ मिश्र के प्रयासों से प्रदेश में टोनही प्रताड़ना के विरोध में कानून बना .वे प्रताड़ित महिलाओं के कल्याण, पुनर्वास के लिए भी प्रयत्नशील हैं साथ ही सामाजिक बहिष्कार से पीड़ित परिवारों के लिए कार्य कर रहे है साथ ही इस संबंध में कानून बनाने किए संघर्षरत हैं
समारोह में विधायक श्री धर्मजीत सिंह ,श्री गणेश अग्रवाल,केडिया,पंकज श्रीवास्तव, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे