आँचलिक खबर
गरियाबंद
राजिम से नवीन मेला मैदान पहुंचने निःशुल्क बस सेवा
बुधवार, 12 फ़रवरी 2025
Edit
राजिम से नवीन मेला मैदान पहुंचने निःशुल्क बस सेवा
गरियाबंद
12 फरवरी माघ पूर्णिमा से राजिम कुंभ कल्प मेला का शुभारंभ
हो गया है। इस बार राजिम कुंभ कल्प नवीन मेला मैदान में आयोजित किया जा
रहा है, जहां मुख्य मंच, विभागीय स्टाल, फूड जोन, पंचकोशी धाम, मीना बाजार,
मधेश्वर पहाड़ का झांकी आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं पुराने मेला मैदान
में संत समागम, महानदी आरती, रेंटल रेसीडेंस आदि देखने को मिलेगा। राजिम
मेला में पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न इसे लेकर
प्रशासन ने चाक-चौबंध व्यवस्था रखी गई। राजिम बस स्टैण्ड से मेला मैदान
पहुंचने के लिए निशुल्क बस चलाया जा रहा है। गरियाबंद परिवहन विभाग के
रविंद्र ठाकुर ने बताया कि राजिम बस स्टैण्ड में परिवहन विभाग द्वारा
कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान दिया
जाएगा। श्री ठाकुर ने बताया कि राजिम बस स्टैण्ड से नवीन मेला मैदान
पहुंचने के लिए 2 बस श्रद्धालुओं की सेवा में निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
Previous article
Next article