राजिम से नवीन मेला मैदान पहुंचने निःशुल्क बस सेवा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम से नवीन मेला मैदान पहुंचने निःशुल्क बस सेवा

राजिम से नवीन मेला मैदान पहुंचने निःशुल्क बस सेवा

 


गरियाबंद
 
12 फरवरी माघ पूर्णिमा से राजिम कुंभ कल्प मेला का शुभारंभ हो गया है। इस बार राजिम कुंभ कल्प नवीन मेला मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जहां मुख्य मंच, विभागीय स्टाल, फूड जोन, पंचकोशी धाम, मीना बाजार, मधेश्वर पहाड़ का झांकी आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं पुराने मेला मैदान में संत समागम, महानदी आरती, रेंटल रेसीडेंस आदि देखने को मिलेगा। राजिम मेला में पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न इसे लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंध व्यवस्था रखी गई। राजिम बस स्टैण्ड से मेला मैदान पहुंचने के लिए निशुल्क बस चलाया जा रहा है। गरियाबंद परिवहन विभाग के रविंद्र ठाकुर ने बताया कि राजिम बस स्टैण्ड में परिवहन विभाग द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान दिया जाएगा। श्री ठाकुर ने बताया कि राजिम बस स्टैण्ड से नवीन मेला मैदान पहुंचने के लिए 2 बस श्रद्धालुओं की सेवा में निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads