*आरंग शिवसेना ने धूमधाम से मनाया छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती*
*आरंग शिवसेना ने धूमधाम से मनाया छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती*
आरंग
छत्रपति शिवाजी महाराज जी के जयंती के शुभ अवसर पर शिवसेना युवासेना आरंग द्वारा शिवाजी चौक आरंग मे शिवाजी महाराज जी का पुजन कर जयघोष के नारे लगाते हुए आमजन को प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात् शासकीय वीरांगना अवंति बाई लोधी स्कूल जाकर वहां के बच्चों को शिवाजी महाराज जी के जीवन गाथा के बारे मे बताया गया एवं सभी बच्चों को कॉपी पहाड़ा पेन वितरण किया गया।
इस अवसर पर शिवसेना रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष राकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णव आरंग नगर अध्यक्ष राज दुबे नगर उपाध्यक्ष रिंकु यादव वार्ड क्रमांक 02 के शिवसेना के नवनिर्वाचित पार्षद उमाकांत यादव पदाधिकारीगण व्यास सोनकर टेकू देवांगन शत्रुहन सोनकर देवा साहू रवि लोधी कोमल यादव सागर पटेल जितेन्द्र निषाद धनराज जलक्षत्री भुनेश्वर लोधी बादल निषाद विराज लोधी नन्दन यादव एवं अधिक संख्या मे शिवसैनिक युवासैनिक उपस्थित थे।