ब्रह्माकुमारीज़ मैनपुर मे नव निर्वाचित सरपंच द्वारा केक काटकर, शिव ध्वजरोहन कर मनाया शिव जयंती - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज़ मैनपुर मे नव निर्वाचित सरपंच द्वारा केक काटकर, शिव ध्वजरोहन कर मनाया शिव जयंती

 ब्रह्माकुमारीज़  मैनपुर मे नव निर्वाचित सरपंच द्वारा केक काटकर, शिव ध्वजरोहन कर  मनाया शिव जयंती 



मैनपुर 

  मैनपुर में ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सौजन्य से परमपिता परमात्मा शिव बाबा का ध्वज आरोहण किया गया.






 उक्त अवसर पर संस्था से जुड़े हुए भाई बहने माताओ के साथ और समीप के ग्रामीण उपस्थित थे.

 मुख्य रूप से सरपंच हनीता नायक,श्रीमान राम जी साहू भी  सपरिवार उपस्थित थे.

सरपंच सहित संस्था की संचालिका ब्रह्माकुमारी सुमन बहन व सभी मिलकर  शिव ध्वज का आरोहण किया.

 तत्पश्चात पधारे हुए सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया. यह कार्यक्रम अत्यंत गरिमा मय आध्यात्मिक माहौल में झंडारोहण  का कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads