तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान कर दिया मतदान का संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान कर दिया मतदान का संदेश

 तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान कर दिया मतदान का संदेश



   सुरेंद्र जैन/धरसींवा 

जन तंत्र में जनता ही सर्वोपरि है और जनता को ही अपने बीच का अच्छा व्यक्ति जनप्रतिनिधि के रूप में चुनने का अधिकार है इसलिए जनतंत्र में प्रत्येक मतदाता को अपने अमूल्य मत का सदुपयोग सर्वप्रथम करना चाहिए जिस दिन मतदान पर्व हो उस दिन भले लाख काम छूट जाएं लेकिन मतदान करने अवश्य जाएं निकाय चुनाव में तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान कर यही शुभ संदेश सभी मतदाता भाइयों बहिनों बुजुर्गो को दिया है। 

   निकाय चुनावों के लिए आज सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हो रहा है 

  82 वर्षीय वरिष्ठ  नेता पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा उनके सुपुत्र 53वर्षीय पंकज शर्मा और पंकज शर्मा के सुपुत्र मानस शर्मा इन तीन पीढ़ियों  ने निकाय चुनाव में सुबह 10 बजे वार्ड नं 32 के केंद्र क्रमांक 14 विंध्या निकेतन स्कूल अवंती विहार में मतदान किया

   अपनी तीन पीढ़ियों के साथ मतदान उपरांत 82वर्षीय वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने प्रत्येक मतदाता से मतदान के इस महापर्व में अपने अमूल्य मत का दान करने की अपील की उन्होंने कहा कि पांच साल में एक बार ही यह अवसर मिलता है कि हम अपने क्षेत्र के लिए योग्य उम्मीदवार को चुनें

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads