*कल दिनांक 30 मार्च 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू स्पेशल सेवा का शुभारंभ किया जाएगा*
*कल दिनांक 30 मार्च 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू स्पेशल सेवा का शुभारंभ किया जाएगा*
*अभनपुर-रायपुर के बीच चलेगी अत्याधुनिक थ्री-फेज़ मेमू ट्रेन*
अभनपुर/ रायपुर –
दिनांक 30 मार्च 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मोहभट्टा, बिलासपुर कार्यक्रम स्थल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू स्पेशल सेवा का शुभारंभ किया जाएगा । यह मेमू ट्रेन अत्याधुनिक थ्री-फेज़ मेमू रेक से सुसज्जित है ।
भारतीय रेलवे की रोलिंग स्टॉक में आधुनिकता लाने और यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में तीन-फेज़ मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रेक की शुरुआत की गई है । यह अत्याधुनिक ट्रेन ऊर्जा दक्षता, उच्च गति और बेहतर आराम के साथ यात्रियों को एक नया अनुभव प्रदान कर रही है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी कई रेल सेक्शनों में थ्री-फेज़ मेमू ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित रेल यात्रा का अनुभव मिल रहा है ।
*थ्री-फेज़ मेमू के तकनीकी विशेषताएँ*
नया थ्री-फेज़ मेमू रेक कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें शामिल हैं:-
• *एयरोडायनामिक डिज़ाइन*: ड्राइविंग मोटर कोच में वायुगतिकीय डिज़ाइन के साथ एयर-कंडीशन्ड ड्राइवर केबिन और एर्गोनॉमिक ड्राइवर डेस्क है ।
• *ऊर्जा दक्षता:* पारंपरिक रेक की तुलना में यह कम ऊर्जा की खपत करता है और अधिक तेज़ी से गति पकड़ने और रोकने की क्षमता रखता है ।
• *न्यूनतम रखरखाव:* पारंपरिक रेक की तुलना में इसका रखरखाव कम लागत वाला और आसान है ।
*यात्री सुविधाएँ*
• *आरामदायक यात्रा:* प्रत्येक कोच में सौंदर्यपूर्ण इंटीरियर, कुशन वाली सीटें, बड़ी खिड़कियाँ, स्लाइडिंग दरवाजे और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट उपलब्ध हैं।
• सुरक्षा और जानकारी: जीपीएस-आधारित पीएपीआईएस (पब्लिक एड्रेस और यात्री सूचना प्रणाली) के तहत डिस्प्ले स्क्रीन और लाउडस्पीकर प्रत्येक कोच में लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशन की जानकारी मिलती रहेगी ।
• *सुरक्षा प्रणाली:* यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी निगरानी प्रणाली भी उपलब्ध कराई गई है ।
• *स्वच्छता और पर्यावरण अनुकूलता:* प्रत्येक ट्रेलर कोच में पर्यावरण-अनुकूल बायो-टॉयलेट्स प्रदान किए गए हैं ।
*अधिक यात्री क्षमता, बेहतर अनुभव*
• बेहतर सीट व्यवस्था और चौड़े गैलरी क्षेत्र: यात्रियों की सुविधा के लिए कोच के अंदर बेहतर लेआउट प्रदान किया गया है ।
• *उच्च यात्री क्षमता:* प्रत्येक ड्राइविंग मोटर कोच में 226 और प्रत्येक ट्रेलर कोच में 325 यात्री यात्रा कर सकते हैं, जिससे कुल यात्री क्षमता लगभग 30% तक बढ़ गई है ।
थ्री-फेज़ मेमू रेक भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । यह ट्रेन ऊर्जा दक्षता, उच्च संरक्षा मानकों के साथ यात्रियों को बेहतर यात्री अनुभव प्रदान कर रही है ।