अभनपुर तत्कालीन तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के नाम पर अवर सचिव छग शासन क्लेमेंटीना लकड़ा द्वारा जारी पत्र आखिर निलंबन आदेश मे क्या भिन्नता हैं जाने....??
अभनपुर तत्कालीन तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के नाम पर अवर सचिव छग शासन क्लेमेंटीना लकड़ा द्वारा जारी पत्र आखिर निलंबन आदेश मे क्या भिन्नता हैं जाने....??
रायपुर
रायपुर -विशाखापत्तनम सड़क निर्माण मे अभनपुर क्षेत्र मे भू अधिग्रहण मे अधिकारियो द्वारा करोड़ो रूपये का फर्जीवाड़ा कर लगभग 300 करोडो रूपये का घोटाला करने का मामला सामने आया औऱ जाँच मे औऱ अधिकारीयों के साथ साथ कई औऱ ऊंचे नाम लोगो की संभावना हैं लोगो द्वारा जानने के बाद यही कहा जा रहा हैं जाँच पूरी तरह निष्पक्ष किये जाने पर सफ़ेद पोश लोगो का भी नाम आ सकता हैं साथ ही लोगो का यह भी कहना हैं जिसके नाम से फर्जी तरिके से रूपये आबाँटन किये उस पर भी कार्यवाही किये जाना उचित होगा क्योंकि शासन का रूपये गलत तरिके से हड़पने मे शामिल हैं।
वही जाँच मे तत्कालीन अभनपुर एस डी एम की इस घोटाला मे संलिप्तता मे रहे जाने पर निर्भय साहू को निलंबित किये, वही पदस्थ तत्कालीन तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के नाम अवर सचिव क्लेमेंटीना लकड़ा के अवर सचिव छ ग शासन द्वारा जारी पत्र मे आदेश जारी मे औऱ स्वयं द्वारा किये गये हस्ताक्षर किये पर लिखें तिथि मे भिन्नता हैं आखिर ऐसे उच्च पद मे रहे उच्च अधिकारी द्वारा जारी पत्र मे मे इतनी बड़ी गलती को क्या माना जाय...... जारी पत्र मे जाने यह आखिर क्या हैं....???