*राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने यूपीएससी में 273 वा रैंक प्राप्त राजिम के अंकित थवानी को दी बधाई* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने यूपीएससी में 273 वा रैंक प्राप्त राजिम के अंकित थवानी को दी बधाई*

*राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने यूपीएससी में 273  वा रैंक प्राप्त राजिम के अंकित थवानी को दी बधाई*



समीर शर्मा/राजिम 

राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम निवासी अंकित थवानी के यू .पी. एस. सी  

परीक्षा में आल इंडिया लेवल में 273 वें तथा छत्तीसगढ़ लेवल में तीसरे रैंक प्राप्त करने पर कर्मचारी संगठन की ओर  से हार्दिक बधाई दी व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अंकित ने यू. पी.एस. सी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे अंचल को गौरवान्वित किया है।

श्री अंकित थवानी बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं,उनके पिता श्री मुरली मनोहर थवानी सेवानिवृत राजपत्रित अधिकारी(ARO ),माता श्री मति कमला थवानी पूर्व पार्षद (भाजपा) ,भाई  हिमालय एवं राहुल थवानी इंजीनियर के रूप में पदस्थ हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads