नवापारा नगर मे सुप्रसिद्ध “दंत चिकित्सक” के द्वारा 6 अप्रेल को “निःशुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन
नवापारा नगर मे सुप्रसिद्ध “दंत चिकित्सक” के द्वारा 6 अप्रेल को “निःशुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन
नवापारा नगर
शासनाधिपति श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के निमित्त 6 अप्रेल 2025, रविवार को स्व.गुलाबचंद-पतासीदेवी बंगानी स्मृति मंच एवं श्री देवनंदी धर्मार्थ औषधालय के सौजन्य से नवापारा नगर के सुप्रसिद्ध “दंत चिकित्सक” के द्वारा “निःशुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श शिविर” का आयोजन किया गया है। जिसमें हमारे नगर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ.अनुज जैन, डॉ.गरिमा भंडारी, डॉ.अदिति बंगानी, डॉ.श्रेया जैन, डॉ.युक्ति कोचर अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे । साथ ही साथ मेघा पॉलीक्लीनिक के द्वारा उपस्थित मरीजों का शुगर, ब्लड प्रेशर एवं वजन की जाँच निःशुल्क की जावेगी । उक्त शिविर प्रातः 11 बजे से दोप. 2 बजे तक शुभम के मार्ट, गंज रोड, नवापारा में आयोजित है। उक्त शिविर हेतु पूर्व पंजीयन पारख मेडिकल, अशोक मेडिकल, प्रकाश मेडिकल, सुमित ज्वेलर्स, महावीर सेल, अजय इलेक्ट्रिकल्स, आगम टेलीकॉम एवं कलर्स मोबाईल में किया जा रहा है। समस्त अंचलवासियों से आग्रह है कि उक्त निःशुल्क दंत शिविर का लाभ उठायें । उक्त शिविर को सफल बनाने हेतु सकल जैन समाज के सदस्यगण अपने-अपने स्तर पर तैयारी में जुटे हुए हैं।