तामासिवनी और मोखला में 70 लोगों ने कराया नेत्र परीक्षण
तामासिवनी और मोखला में 70 लोगों ने कराया नेत्र परीक्षण
27 लोगों को किया गया निःशुल्क चश्मा वितरण
आरंग
ग्राम पंचायत तामासिवनी और मोखला में पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजन में एमजीएम अस्पताल रायपुर द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 70 लोगों ने नेत्र जांच कराया।
जिसमें 27 जरूरत मंद लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। वहीं 15 मोतियाबिंद के मरीजों को उपचार हेतु चिन्हित कर एमजीएम अस्पताल रायपुर ले जाया गया।शिविर के आयोजन संयोजन में विशेष योगदान सरपंच श्याम साहू सरपंच ग्राम पंचायत तामासिवनी, उपसरपंच दिलेंद्र डहरिया समस्त पंचगण,मोखला से सरपंच सरस्वती चंद्राकर एवं पंचगण,पीपला फाउंडेशन से महेन्द्र कुमार पटेल, एमजीएम अस्पताल से क्वाडिर्नेटर रमेश कुलदीप, मेडिकल स्टाफ गायत्री टंडन, नंदनी और चमन निषाद की अहम भूमिका रही।