क्षेत्र मे राजस्व विभाग द्वारा अवैध रेत भंडारण पर अब तक की बड़ी कार्यवाही,9 स्थानों पर लगभग 759 हाइवा अवैध रेत जब्त
क्षेत्र मे राजस्व विभाग द्वारा अवैध रेत भंडारण पर अब तक की बड़ी कार्यवाही,9 स्थानों पर लगभग 759 हाइवा अवैध रेत जब्त
नवापारा
नवापारा क्षेत्र में आज अवैध रेत के भंडारण पर बड़ी कार्रवाही की गई है। यह कार्रवाही राजस्व विभाग, खनिज विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। अलग अलग कुल 09 स्थानों पर कार्रवाही करते हुए संयुक्त टीम ने लगभग 759 हाइवा अवैध रेत जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत भंडारण की सूचना पर कार्रवाही करते हुए ग्राम नवागांव (ल.) प. ह. न. 19 में खनिज रेत के अवैध भंडारण पर अलग - अलग 5 स्थानों पर छापा मारा।
जिसमें
अनिल साहू पिता नीलकंठ साहू निवासी नवागांव के द्वारा खसरा नं. 1059 में शासकीय भूमि में लगभग 40 हाईवा,
रवि साहू पिता बालाराम साहू निवासी नवागांव द्वारा खसरा नं. 986 (लगानी भूमि) पर लगभग 100 हाइवा,
खसरा नं. 1014 (लगानी भूमि) पर लगभग 173 हाइवा,
खसरा नं. 992 शासकीय भूमि पर पूर्णानंद साहू पिता सेवकराम साहू निवासी नवागांव द्वारा लगभग 51 हाइवा,
खसरा नं. 08 पर शामिलात मनहरन साहू पिता सुखराम साहू,
अनिल पिता नीलकंठ साहू व पूर्णानंद पिता सेवक साहू द्वारा अवैध रेत भंडारण करना पाया गया।
टीम द्वारा वैध दस्तावेज की मांग की गई। वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नवागांव से लगभग 129 हाइवा खनिज रेत का अवैध का पंचनामा तैयार कर संयुक्त टीम द्वारा जप्ती की कार्रवाई की गई।
शासकीय भूमि पर अवैध भण्डारण
इसी तरह संयुक्त टीम द्वारा
ग्राम जौंदी और डगनीया में भी छापामार कार्यवाही की गई। जहां
खसरा नं. 124/2 आबादी भूमि पर त्रिलोकी पिता कलीराम के द्वारा लगभग 60 हाइवा,
ग्राम जौंदा के खसरा नं 1501/2, 1502/1 व 1502/5 के (लगानी भूमि) पर 87 हाईवा,
टेकु साहू पिता इंद्रकुमार साहू जौंदा, खसरा नं. 1089 द्वारा शासकीय भूमि में लगभग 58 हाईवा रेत (खनिज) का अवैध भण्डारन होना पाया।
इसी तरह
ग्राम डंगनिया के खसरा नं. 804/2 मद शासकीय भूमि पर अजय साहू पिता अर्जुन साहू के द्वारा लगभग 71 हाईवा खनिज रेत का अवैध भंडारण किया जाना पाया गया।
नवापारा तहसीलदार सृजन सोनकर ने बताया कि अवैध खनिज रेत भंडारण की सूचना मिली थी। जिस पर राजस्व विभाग, खनिज विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 25/4/2025 को तहसील गोबरा नवापारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव, जौंदा, जौंदी, रामपुर, डगनिया के अलग अलग 09 स्थानों पर हुए अवैध रेत पर कार्रवाही करते हुए 759 हाइवा अवैध रेत जप्त किया गया है।
इस कार्रवाही में नवापारा तहसीलदार द्वय सृजन सोनकर, राजकुमार साहू, नवागाँव पटवारी धीरज शर्मा, कोटवार, खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा एवं पुलिस विभाग की टीम शामिल थे।