विश्व स्वास्थ्य दिवस विशेष---सीआरपीएफ कैंप में मना विश्व स्वास्थ्य दिवस - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विश्व स्वास्थ्य दिवस विशेष---सीआरपीएफ कैंप में मना विश्व स्वास्थ्य दिवस

 विश्व स्वास्थ्य दिवस विशेष---सीआरपीएफ कैंप में मना विश्व स्वास्थ्य दिवस 



बढ़ते हार्ट अटेक पर  डाक्टरों ने जताई चिंता 



नशापान,अनिद्रा और स्ट्रेस है हार्ट अटेक का प्रमुख  कारण 


आरंग

 विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर सीआरपीएफ कैंप भिलाई में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सीआरपीएफ कैंप  भिलाई के डाक्टर व सैनिकगण शामिल हुए।इस मौके पर डीआईजी मेडिकल दुर्गा राजनाला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने प्रतिवर्ष सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।इस वर्ष का थीम "हेल्दी बिगनिंग,होपफूल फ्यूचर्स" है।जिसका अर्थ है "स्वस्थ शुरुआत,आशाजनक भविष्य।" उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा जब जननी स्वस्थ होंगी, तब स्वस्थ शिशु जन्म लेंगे और जब शिशु स्वस्थ होंगे तो उनका भविष्य उज्जवल होगा।इसलिए 

सभी को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूक होना आवश्यक है। साथ ही सभी गर्भवती माताओं को अपने खान-पान और जीवनशैली का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा। जिससे कि स्वस्थ शिशु का जन्म हो।वही 

सुयस हास्पीटल रायपुर से डाक्टर तृप्ति तालापात्रा सीटीवीएस सर्जन ने संबोधित करते हुए बढ़ते हार्ट डिसीज पर चिंता जताई। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से हार्ट अटेक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताई बदलती जीवनशैली, फास्ट-फूड का सेवन, नशापान, अनिद्रा, हाइपर टेंशन,एयर पाल्यूशन, फैमली हिस्ट्री आदि हार्ट अटेक का प्रमुख कारण है। इसके बचने के लिए फास्ट-फूड खाने से बचना, पर्याप्त नींद, मेडीटेशन,व्यायाम के साथ साथ बीच बीच में स्वास्थ्य जांच कराते रहने को कहा।कार्यक्रम का संचालन डाक्टर राजेश गर्ग व आभार प्रदर्शन डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार ने किया।इस अवसर पर डाक्टर मनीषा गर्ग,डाक्टर इंदु वशिष्ठ, डाक्टर तनिंदर, डाक्टर शालिनी, डाक्टर मोहित, डीसी प्रिया राजन गुप्ता, एसी राजा कुमार, समाजसेवी महेन्द्र कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में हास्पीटल स्टाफ व सीआरपीएफ के सैनिकगण उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads