आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋07 अप्रैल 2025*🎋
✍🏻जिसके मन में शुद्धता, वाणी में मधुरता और कर्मों में श्रेष्ठता है, वही मनुष्य सदा सुखी रह सकता है, और महान बन सकता है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻दुनिया विरोध करे, तो तुम डरो मत, क्यूंकि जिस पेड़ पर फल लगते है, दुनिया उसे ही पत्थर मारती है। इसलिए सहनशील बनिये, सभी को क्षमा करते चलिये। परमात्मा को साथी बनाकर कर अपने कर्मों को श्रेष्ठ करते रहिए।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
*07 अप्रैल:–*
1.अपने दुःखों को मिटाने का सहज साधन है - केवल अपनी विशेषताओं को स्मृति में रखना, स्मृति दुःखों के घावों को भर देती है।
2.मनुष्य आत्मा के अंदर आलस्य और अलबेलापन परमात्मा से वरदान नहीं लेने देते हैं।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
*सुप्रभात* ...
मनुष्य को जीवन में कभी भी, कुछ भी दिखावे के लिये नहीं करना है, क्योंकि इसमें सच्ची खुशी व संतुष्टि नहीं है और मन, वचन और कर्म में सच्चा रहने से आंतरिक हल्कापन, निश्चिंत अवस्था और खुशी मिलती है।
आपका दिन शुभ हो...
*अनमोल वचन*
जैसे फल और फूल किसी की प्रेरणा के बिना ही अपने समय पर वृक्षों में लग जाते हैं। ठीक उसी प्रकार किये हुए अच्छे या बुरे कर्म भी अपने आप जीवन में स्वतः फल देने आते रहते हैं, इसलिए हमेशा अच्छे कर्म ही करना है।
ओम शान्ति🙏🏼