तामासिवनी में चला स्वच्छता अभियान---सीआरपीएफ ने ग्रामीणों की पहल को सराहा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

तामासिवनी में चला स्वच्छता अभियान---सीआरपीएफ ने ग्रामीणों की पहल को सराहा

 तामासिवनी में चला स्वच्छता अभियान---सीआरपीएफ ने ग्रामीणों की पहल को सराहा 



आरंग

                        रविवार को रामनवमी के अवसर पर ग्राम तामासिवनी में ग्राम पंचायत तामासिवनी,भाजपा मंडल, सीआरपीएफ कैंप भिलाई और स्वयंसेवी संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से वृहत रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें ग्राम के विभिन्न वार्डो, बाजार चौंक ,सड़क किनारे व ग्राम पंचायत परिसर की  साफ सफाई की गई। जिसमें ग्राम के सरपंच श्याम साहू,उपसरपंच दिलेंद्र डहरिया, सहित सभी पंचों, महिला समूहों के सदस्यों, सीआरपीएफ कैंप भिलाई के सैनिकों,भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं सहित बडी संख्या में ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।






इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायत भवन में एकत्रित होकर परिसर की साफ सफाई कर अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए स्वच्छता जागरूकता गीत व नारा लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही सभी ने रामनवमी की एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी।वहीं सीआरपीएफ कैंप भिलाई के उप निरीक्षक रछपाल कुमार ने स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इस प्रकार ग्राम में वृहत रूप से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने की पहल को मुक्त कंठ से सराहा। वहीं स्वच्छता अभियान में विशेष रूप से सीआरपीएफ के सैनिकगण, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंपारण से तोषण साहू, जनपद उपाध्यक्ष आरंग रिंकू रवीन्द्र चंद्राकर,जनपद सदस्य अभनपुर से विवेक तिवारी, जनपद सदस्य कृष्ण कुमार साहू, पीपला फाउंडेशन से संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, भाजपा मंडल के कार्यकर्तागण आसाराम साहू, डॉ सावन साहू,बलराम साहू, ताराचंद तारक, रूपेश निर्मलकर, निर्मल साहू, महिला संगठन की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। वहीं जनपद सदस्य विवेक तिवारी व ग्रामीणों ने सभी का आभार जताया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads