*शिक्षक संघों की मांग पर, ग्रीष्म कालीन समर क्लास को स्थगित करने संबंधी आदेश जारी*
*शिक्षक संघों की मांग पर, ग्रीष्म कालीन समर क्लास को स्थगित करने संबंधी आदेश जारी*
समीर शर्मा/,राजिम
विभिन्न शिक्षक संघों के द्वारा छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान रखते शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षाधिकारी रायपुर से ग्रीष्मकालीन शिविर समर क्लास आयोजन को रद्द करने की मांग की गई थी ,जिस पर गर्मी के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव व स्वास्थ्यगत हित को ध्यान रखते जिलाधीश अधिकारी रायपुर द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार कर ग्रीष्मकालीन शिविर समर क्लास को स्थगित करने का आदेश जारी किया गया।
इसके लिए शिक्षक संघों , छात्र छात्राओं एवं पालकों ने आभार व्यक्त किया।ज्ञात हो कि ऐसे ही विभिन्न जिलों में भी समर क्लास लगाने संबंधी आदेश किए गए है इसे भी रद्द करने की मांग उठ रही है। ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले में भी ग्रीष्मकालीन समर क्लास संबंधी आदेश जारी किए गए है इसे भी रद्द करने की मांग कर्मचारी संगठन के राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी एवं शालेय शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री विवेक कुमार शर्मा ने की है।