सिलयारी में पोल्ट्री फार्म संचालक की दादागिरी,ग्रामीण महिला पर निकाली चप्पल,कुत्ते से कटवाया मामला दर्ज
सिलयारी में पोल्ट्री फार्म संचालक की दादागिरी,ग्रामीण महिला पर निकाली चप्पल,कुत्ते से कटवाया मामला दर्ज
सुरेंद्र जैन/ धरसीवां
धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के सिलयारी कुरूद में एक पोल्ट्री फार्म संचालक की खुल्लम खुल्ला दादागिरी का मामला सामने आया है इतना ही नहीं पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी द्वारा मंगलवार को एक ग्रामीण महिला पर चप्पल निकालने ओर पालतू कुत्ते से कटवाने की घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
वायरल वीडियो.....
जानकारी के मुताबिक धरसीवां विधानसभा के सिलयारी कुरूद में मुख्य मार्ग के समीप एक पोल्ट्री फार्म है
जिसका नाम एल एम पोल्ट्री फार्म है जिसकी संचालक ज्योति मसीह हैं उक्त पोल्ट्री फार्म है संचालक द्वारा 12 से 15 कुत्ते पाल कर रखे हैं जिन्हें शाम 7 बजे के बाद रोड में छोड़ दिया जाता है उन्हें सड़ा मांस और अंडे खिलाने से वह आदमखोर हो गए है जो भी राहगीर रास्ते से गुजरता है उसे वह आदमखोर कुत्ते या तो काटते है या दौड़ते है जिससे आए दिन आम नागरिक दुपहिया वाहन से गिरकर एक्सीडेंट का शिकार भी होते रहते है
राहगीर कुत्ते के काटने या वाहन से गिरने पर पोल्ट्री फार्म संचालक को शिकायत करते है तो पोल्ट्री फार्म संचालक द्वारा गालीगलौच और मारपीट किया जाता है मंगलवार को भी यही हुआ जब ग्रामीण महिला सरस्वती चक्रधारी अपने बच्चे पुष्पेंद्र के साथ अपने ईट भट्टे पर काम करने जा रही थी तभी रास्ते में पोल्ट्री फार्म संचालक की लड़की विन्नी मसीह अपने 12 से 15 कुत्ते को लेकर घर के बाहर मेन रोड पर टहल रही थी तभी वहां से निकल रहे अन्य राहगीरों को कुत्ते काटने को दौड़ा रहे थे यह देख पुष्पेन्द्र चक्रधारी का यह देख पुष्पेंद्र ओर उसकी मां ने इसका विरोध किया तो संचालक की बेटी विन्नी मसीह ने चप्पल निकाल कर पुष्पेन्द्र चक्रधारी पर वार कर दिया और बीच बचाव कर रही उनकी माता के साथ भी मारपीट की और अपने पालतू कुत्ते से कटवा दिया जिसकी रिपोर्ट सिलयारी चौकी में की गई है
चौकी प्रभारी जितेंद्र डहरिया ने बताया कि प्रार्थनी सरस्वती चक्रधारी की रिपोर्ट पर पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी बिन्नी मसीह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है
*ग्रामीण आक्रोशित*
इस घटना के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है