दानवीर भामाशाह जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
दानवीर भामाशाह जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
नवापारा नगर
भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी संस्था के बैनर तले गायत्री मंदिर प्रांगण में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अभनपुर जनपद सदस्य एवं तहसील साहू समाज के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच उषा विमल साहू चिपरीडिह थे, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका परिषद पार्षद रमेश साहू नगर साहू समाज सचिव रामकुमार हिरवानी जिला साहू समाज उपाध्यक्ष नूतन साहू राजिम माता मंदिर समिति संरक्षक घनश्याम साहू अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन, मंचा सिन थे
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि दानवीर भामाशाह हम सबके लिए अनुकरणीय है सद्भाव से ही विश्व का कल्याण होगा समाज के विकास के लिए नशा पान को त्यागना होगा अपने परिवार एवं बच्चों को जरूर समय देना चाहिए पूर्व समय में घर के सभी लोग एक साथ भोजन करते थे जिससे सभी लोगों की विचारधारा प्रतिक्रिया समझ में आता था कहीं कोई तकलीफ होती तो घर में ही सुलझा लिया जाता था स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन से ही स्वस्थ समाज का विकास होता है इसलिए देसी चीजों की ओर भी हमें ध्यान देना चाहिए बच्चों के लिए साहित्य और पठन-पाठन पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे विचारधारा सकारात्मक हो, सकारात्मक विचारधारा से ही समाज और देश का विकास व कल्याण होगा भामाशाह साहू सद्भाव समिति को प्रेरणादायक कार्य करने के लिए धन्यवाद , ज्ञापित करता हूं
सचिव जिला साहू समाज रामकुमार हिरवानी ने कहा कि समाज में रोटी बेटी की बात होती है लेकिन भामाशाह साहू सद्भाव समिति रचनात्मक कार्य करती है यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन,नेअपने स्वागत भाषण दिया, एवं समिति की क्रियाविधि पर प्रकाश डाला अध्यक्ष नगर साहू समाज रमेश साहू ने इस प्रकार के कार्य को तहे दिल से साराहा, उपाध्यक्ष नूतन साहू राजीव माता मंदिर समिति ने ने कहा कि जन जागरण के लिए इस प्रकार के कार्य को करते रहना चाहिए और हमें इनका अनुकरण करना चाहिए कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही सरपंच उषा विमल साहू ने कहा कि भामाशाह सद्भाव समिति का कार्य अत्यंत ही प्रशंसनियएवं सराहनीय है मकसूदन साहू ने दानवीर भामाशाह पर कविता के माध्यम से जीवन पर प्रकाश डाला पवन गुरु पंच कर्मचारी प्रकोष्ठ ने भामाशाह जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला
इस कार्यक्रम में मजदूर दिवस के उपलक्ष में मजदूरों का सम्मान किया गया मातृ दिवस के उपलक्ष में माताओ का सम्मान किया गया, एवं प्रतिभा सम्मान में 90% पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया पर्यावरण संरक्षण के लिए गोपेश्वरी साहू का सम्मान किया गया
कार्यक्रम में गण मान्य लोगों की उपस्थिति रही जिसमें रविशंकर साहू पटवारी लखन साहू उपाध्यक्ष नगर साहू समाज गेंद राम साहू सेवा नृत्य शिक्षक भूषण साहू अध्यक्ष सुदर्शन वर्मा गायत्री मंदिर नवापारा हीराराम हिरवानी सुरेंद्र साहू कर्मा मंदिर समिति भागीराम साहू पूर्व अंकेक्षक नगर साहू समाज उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू मानिक राम साहू कोषाध्यक्ष कोमल सिंह सचिव डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी, सह सचिव डेरहू राम साहू, मीडिया प्रभारी पूर्णेन्द्र साहू रवि शंकर साहू टिकेश्वर प्रसाद साहू दिनेश साहू बहुर राम साहू, कौशल्या साहू मीना साहू गोपेश्वरी साहू , लेखनी साहू खियाराम साहू प्रतिभावान छात्र जयेश साहू खुशी साहू अंशिका साहू शारदा साहू समिति के कार्य को देखते हुए पांच लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया जिनका सम्मान और सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर अतिथियों के कर कमल से प्रवेश कराया गया जिसमें मनोज साहू वीरेंद्र साहू उपेंद्र कुमार साहू भरोसी साहू गुरु चरण साहू सम्मिलित है ,, समिति द्वारा प्रतिवर्ष दानवीर भामाशाह सम्मान प्रदान किया जाता है जिसमें इस वर्ष समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मानिक पन को यह सम्मान दिया गया कार्यक्रम का संचालन कोमल सिंह साहू एवं समिति के उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू, ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की