गनोद में समाधान शिविर के साथ तिरंगा यात्रा से छलका उत्साह - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गनोद में समाधान शिविर के साथ तिरंगा यात्रा से छलका उत्साह

 गनोद में समाधान शिविर के साथ तिरंगा यात्रा से छलका उत्साह



समाधान शिविर में सेना के शौर्य और पराक्रम को किया गया नमन



जनता को राहत पहुंचाना ही सुशासन_  डॉ गौरव कुमार 



आरंग

 सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन शासकीय हाई स्कूल गनोद प्रांगण में किया गया जिसमें कुल 13 ग्राम पंचायत की सहभागिता रही। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण गुरु खुशवंत साहेब ने जनता को सुशासन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार में विकास साय साय हो रहा है, उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन पर जोर देते हुए अवैध शराब बिक्री के लिए आबकारी विभाग को रोक लगाने के निर्देश दिए एवं कहा की अवैध कार्यों पर शासन सख्त है



 उन्होंने इस अवसर पर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को भी नमन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया तथा सेना के सम्मान में  तिरंगा यात्रा के लिए आह्वान किया वहीं अध्यक्षता कर रहे अभनपुर क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से जनता को विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है ,उन्होंने जनमानस की जागरूकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है की सुशासन समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और सभी को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कहा कि 8 अप्रैल से 31 मई तक तीन चरणों में चलने वाले इस सुशासन तिहार के अंतर्गत प्रशासन पारदर्शिता जवाब देही और जन संवाद के साथ कार्य कर रहा है उन्होंने समाधान पेटी, ऑनलाइन पोर्टल, एवं प्राप्त होने वाले आवेदनों के प्रकार, निराकरण,  का विश्लेषण करते हुए कहा की जनता को राहत पहुंचाने का काम ही सुशासन है।

इस अवसर पर एसएसपी लाल उमेद सिंह की भी उपस्थित रही। वही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा एवं जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह लहरे ने जानकारी देते हुए कहा कि मांग के 7641 और शिकायत के 105 आवेदनों पर निराकरण की कार्यवाही के साथ तात्कालिक प्राप्त आवेदनों पर भी निराकरण किया गया है शिविर में हितग्राहियों को  स्प्रेयर किट, अन्नप्राशन, बालिका स्वच्छता किट, कृषि सामग्री, ड्राइविंग लाइसेंस, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, श्रम कार्ड ,मनरेगा जॉब कार्ड,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि वितरित किए गए एवं लोगों ने स्वास्थ्य विभाग स्टाल से निशुल्क बीपी, शुगर चेक कराया व आयुष्मान कार्ड भी प्राप्त किए तत्पश्चात विधायक गुरु खुशवंत साहेब के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों, जनप्रतिनिधि गण एवं ग्राम वासियों की सहभागिता रही तथा भारतीय सेना जिंदाबाद के देशभक्ति नारो के साथ वातावरण गूंज उठा, रैली का समापन अटल चौक में किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती टाकेश्वरी मुरली साहू, जनपद उपाध्यक्ष रविंद्र रिंकू चंद्राकर, जनपद सदस्य गण श्रीमती पद्मिनी साहू, कृष्ण कुमार साहू, श्रीमती किरण मनीष साहू , कृष्णा महेश साहू, जिला पंचायत सदस्य भीनू सुजीत घीदौड़े, मंडल अध्यक्ष गण टेसवंत बघेल, पोषण साहू आदि की उपस्थिति रही एवं तहसीलदार गण सीता शुक्ला एवं विनोद साहू, शिविर नोडल अधिकारी केशव शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी विजय लक्ष्मी अनंत, महिला बाल विकास अधिकारी प्रीति मिश्रा, अतिरिक्त सहायक प्रबंधक आर पी एस गौर, उपसंचालक रोजगार कार्यालय लारी सर ,पीएचई विभाग एसडीओ दीपक कोहली , विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एम  एन वर्मा ,सर्व विभाग प्रमुख आदि एवं मंच संचालन शिक्षक गण अरविंद वैष्णव व महेंद्र पटेल, छत्रधारी सोनकर तथा प्राचार्य गण, संकुल समन्वयक गण प्रहलाद शर्मा ,मनोज मुछावर,सुदर्शन दास ,जग्गू साहू, लखमेंदर बौद्ध, सरपंच गण दुलेश कुमार गिलहरे, दिव्या भोला सोनवानी, शांति यशवंत साहू ,राजेश साहू, सुनीता सोनवानी , हितेंदी भीलाराम साहू, चमन लाल साहू, नीलकंठ निर्मलकर, सरस्वती देवी चंद्राकर, चूमुक सोनकर, सुशील निर्मलकर ,देवशरण धीवर, खुशबू ललित ढीढी,पंच गण, रोजगार सहायक, ग्राम सचिव,एडीओ, करारोपण अधिकारी एवं ग्राम पंचायत गनोद, धमनी, कोटनी, कुहेरा, देवदा , कोशमखुटा ,भिलाई, चरोदा , बिरबिरा,मोखला, बरभाठा, अकोलीकला(लिंगाडीह) के ग्राम वासियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads