*राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने प्रधान मंत्री राहत कोष/ NDF राष्ट्रीय रक्षा कोष में सहभागिता के लिए किया आव्हान और 11000की राशि की जमा*
*राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने प्रधान मंत्री राहत कोष/ NDF राष्ट्रीय रक्षा कोष में सहभागिता के लिए किया आव्हान और 11000की राशि की जमा*
समीर शर्मा/राजिम
राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी कर्मचारी संगठन ,प्रदेश महामंत्री शालेय शिक्षक संघ ,प्रदेश संगठन मंत्री ब्राह्मण समाज , सदस्य प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विवेक शर्मा ने देश भर के सभी कर्मचारी साथियों एवं नागरिकों से आव्हान करते कहा कि जैसा कि आप सबको विदित है की वर्तमान स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल है हम सभी देशवासी एकजुट होकर देशहित में आतंकवाद का विरोध करें और हमारे भारत की सेना को मजबूत करने के लिए हम सभी अपना तन, मन, धन से योगदान करें, मैं आप सभी से सादर निवेदन करता हूं कि आप सभी स्वेच्छा से प्रधानमंत्री राहत कोष/ NDF (National Defence Fund)जो भारतीय सेना की सहायता के लिए होता है उसमें अपना आर्थिक योगदान देकर राष्ट्र हित में सहयोगी बने। इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने अपनी ओर से 11000(ग्यारह हजार) रुपए का योगदान राष्ट्रीय रक्षा कोष (NDF) में किया ।विवेक शर्मा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सबकी सहभागिता से हम सभी देशवासी आतंकवाद से मुक्त होंगे। साथ ही भगवान से सभी देशवासियों को संबल प्रदान करने प्रार्थना की ।
श्री विवेक शर्मा ने बताया कि कर्मचारी संगठन में 85लाख सरकारी कर्मचारी और लगभग 29 लाख कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारी उनके संगठन में है,अगर सबका स्वेच्छा अनुसार सहयोग होता है तो एक बहुत बड़ी राशि भारतीय सेना के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष/राष्ट्रीय राहत कोष में जमा हो सकता है।