एकात्म परिसर बीजेपी कार्यालय में डीएड अभ्यर्थियों द्वारा सहायक शिक्षक के रिक्त 2300 पदों पर जल्द नियुक्ति के संबंध में लगाई गुहार
एकात्म परिसर बीजेपी कार्यालय में डीएड अभ्यर्थियों द्वारा सहायक शिक्षक के रिक्त 2300 पदों पर जल्द नियुक्ति के संबंध में लगाई गुहार
आरंग /रायपुर
देखे वीडियो आखिर जवाब क्या मिला....
मिली जानकारी अनुसार डीएड अभ्यर्थियों के द्वारा सहायक शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती पूरी करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यालय *एकात्म परिसर* पर बड़ी संख्या मे पहुचे हुए हैं। इस बीच एकात्म परिसर गेट के पास अभ्यर्थियों ने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी किया और पुलिस के बीच झूमाझपटी भी हुई तथा पुलिस द्वारा महिलाओं को बर्बरता पूर्वक बसों में भर कर वहां से ले जाया गया ।
सहायक़ शिक्षक भर्ती के रिक्त 1316 पद व शेष 984 पद सहित कुल 2300 पदों पर जल्द 6 वी लिस्ट जारी करने की मांगो को लेकर डीएड / डिप्लोमो अभ्यर्थी लगातार प्रयास कर रहें हैं, सभी कैबिनेट मंत्री से मुलाक़ात, विभाग से अनुनय विनय कर रहे है फिर भी सकारात्मक जवाब नही मिला है इसके सहित अब मामला कोर्ट भी पहुंच गया हैं, याचिका कर्ता का कहना है सहायक शिक्षक के पंचम चरण के कॉउंसलिंग मे 2600 पदों पर भर्ती हुई थी अभ्यर्थियों को कॉमन मेरीट लिस्ट जिसमें डीएड के अलावा अन्य कुछ अपात्र लोग भी शामिल थे जिनके पास डी एड और tet की सर्टिफिकेट नहीं थी उन्हें भी केवल 1:1 मे बुलाया गया था जिसमे दस्तावेज सत्यापन मे पात्र 1299 अभ्यर्थी को नियुक्ति मिल पाई है औऱ 1316 पद रिक्त रह गए जिसमे अभी तक किसी को नियुक्ति नहीं मिली है जिसकी वैलिडिटी अभी 1 जुलाई 2025 तक बची हुई है, अभ्यर्थियों का कहना है जब अभी भी 1316 पद रिक्त है औऱ भर्ती की वैलिडिटी भी बची है और हम योग्य कैंडिडेट जो सभी TET क्वालीफाई हैं भर्ती में मेरिट लिस्ट में भी आए हैं विभाग रिक्त पदों पर छठवें चरण की काउंसलिंग क्यों प्रारंभ नहीं कर रही है अभ्यर्थियों ने बताया इस संदर्भ में विभाग कई बार जा चुके हैं लेकिन विभाग से स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती और अधिकारियों कहना कि वह अभी लिस्ट के बारे में कुछ नहीं कह सकते की आएगी या नहीं जिससे परेशान होकर अभ्यर्थीयों ने कोर्ट की ओर रुख किया , 29 तारीख को हुई सुनवाई मे कोर्ट ने विभाग को फटकार लगाई और अगली सूची क्यों जारी नहीं की जा रही है वह पूछा लेकिन सरकारी वकील के पास कोई जवाब नहीं था जज नाराज होकर नोटिस जारी किए और 9 जून को केस को फिर से लिस्टेड करने का आदेश दिए हैं जिसमें विभाग को लिखित रूप से जवाब भी देना होगा।
बता दे इससे पहले अभ्यर्थियों ने छठवीं चरण के काउंसलिंग जल्द प्रारंभ करने की मांगों को लेकर रायपुर में कई प्रकार के प्रदर्शन कर चुके हैं बहुत से कैबिनेट मंत्री के साथ विधायकों से भी मिल चुके हैं और सभी तरह से गुहार लगा चुके हैं अभ्यर्थियों ने 2 सप्ताह पूर्व भी प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किए थे इसके बाद आश्वाशन मिला था किंतु अब तक भाजपा कार्यालय के आश्वाशन के बाद भी कुछ सकारात्मक नहीं होने से पुनः अभ्यर्थी कार्यालय पहुंचे है।