शिक्षा ही समाज और व्यक्ति के विकास की असली ताक़त : लालिमा ठाकुर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शिक्षा ही समाज और व्यक्ति के विकास की असली ताक़त : लालिमा ठाकुर

 शिक्षा ही समाज और व्यक्ति के विकास की असली ताक़त : लालिमा ठाकुर



मालगांव स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव, नवप्रवेशी बच्चों का हुआ पारंपरिक स्वागत


गरियाबंद

विकासखंड गरियाबंद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालगांव में आज शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा पारस ठाकुर ने शिरकत की और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


शाला प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए लालिमा ठाकुर ने कहा – “शिक्षा ही समाज और व्यक्ति के विकास की असली ताक़त है। यह हमारे जीवन की बुनियाद है, जिसके माध्यम से हम न सिर्फ़ अपने भविष्य को सँवार सकते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी ला सकते हैं।”


उन्होने आगे कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ पोषणयुक्त भोजन, पाठ्यपुस्तकें, यूनिफॉर्म और साइकिल जैसी सुविधाएं भी मुहैया करा रही है, जिससे बच्चों की शिक्षा यात्रा सुगम बन रही है।


इस दौरान नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पारंपरिक विधि से स्वागत किया गया और उन्हें पुस्तकें, गणवेश और साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम में बच्चों की खुशी और उत्साह देखते ही बन रही थी। शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए आयोजन समिति और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि शाला प्रवेश उत्सव का उद्देश्य नवप्रवेशी बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि और आत्मविश्वास जगाना है। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, पालकगण और ग्रामीणजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे भीम निषाद सदस्य जनपद पंचायत गरियाबंद ने कहा कि बच्चे देश और प्रदेश का भविष्य हैं । इस अवसर पर  लखेंद्र ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मालगांव  फारूख चौधरी प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य 

विजय कुमार टांक अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति हाई स्कूल मालगांव  नरसिंह निषाद ग्राम पटेल सालिक राम निषाद 

हेमसिंह सिन्हा उपाध्यक्ष ग्राम समिति 

शिवदयाल निषाद  झनक सिन्हा 

शुद्धु राम निषाद हेमलाल निषाद 

नाथु राम ध्रुव बी ग्राम पंचायत मालगांव के समस्त पंच गण ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads