सृजन सोनकर हायर सेकंडरी विद्यालय आरंग मे शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक व परिणात्मक सुधार हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन
सृजन सोनकर हायर सेकंडरी विद्यालय आरंग मे शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक व परिणात्मक सुधार हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन
आरंग
जिला प्रशासन रायपुर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारतीय के नेतृत्व में सृजन सोनकर हायर सेकंडरी विद्यालय आरंग के शैक्षिक हाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा का मार्गदर्शन एवं समस्त प्राचार्यगण, समस्त संकुल समन्वयक गण की सहभागिता रही। इस अवसर पर डीईओ हिमांशु भारतीय जो अपने उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं ने अपने प्रभावी वक्तव्य में *मिशन उत्कर्ष योजना* के अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 100% उत्तीर्णता एवं शैक्षिक कैलेंडर का शत प्रतिशत पालन, मासिक टेस्ट एवं *पढ़े रायपुर लिखे रायपुर* के अंतर्गत एफएलएन गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन तथा *हरियर स्कूल* के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान थीम पर वृक्षारोपण एवं ऐसे स्कूलों को चिन्हित करना जहां 1.5 से 2 एकड़ पर्याप्त जगह बाउंड्री वॉल की उपलब्धता हो और हरियर स्कूल योजना के अंतर्गत उसे पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध स्कूल बनाया जा सके साथ ही *ननिहाल छात्रवृत्ति* श्रम विभाग की योजना, *ऑपरेशन उद्घोष* के अंतर्गत प्रतिभावान एवं निपुण शिक्षकों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखार एवं अभिव्यक्ति का अवसर मिलना, *प्रोजेक्ट यू* के अंतर्गत अध्ययन अध्यापन को रोचक एवं प्रभावी बनाना और बच्चों की बैठक व्यवस्था यू आकार में ताकि कोई भी बच्चा बैक बेंचर न हो *ऑपरेशन घंटी* के अंतर्गत WHO के सर्वे के अनुसार बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए उनमें पर्याप्त जल पीने की आदत विकसित करना, साथ ही *ऑपरेशन छांव* के अंतर्गत एक ही स्थान पर आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, आधार त्रुटि सुधार, जाति निवास प्रमाण पत्र ,हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आदि बनाने की सुविधा,शाला सुरक्षा ,हेलमेट की अनिवार्यता एवं *ऑपरेशन धरोहर* के अंतर्गत ऐसे ऐतिहासिक विद्यालय जो 1947 के पूर्व निर्मित हो उनमें मूलभूत सुविधाओं का विस्तार जिला प्रशासन के माध्यम से होना एवं *जिंदगी मुस्कुराना* के अंतर्गत कटे फटे होंठ वाले विद्यार्थियों की सर्जरी अथवा प्लास्टिक सर्जरी जिला प्रशासन से निशुल्क सुविधा आदि पर विस्तार से फोकस किया। साथ ही पाठ्यपुस्तकों का स्कैनिंग सहित वितरण एवं यू डाइस का प्रोग्रेशन समय सीमा पर करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने विकासखंड की शैक्षिक उपलब्धियो की जानकारी देते हुए आह्वान किया कि आप सभी को मिशन मोड पर कार्य करना है एवं विकासखंड को शासन के द्वारा लागू योजनाओं के माध्यम से शैक्षिक दृष्टि से समृद्ध बनाना है इस अवसर पर डीएमसी के एस पटले ,एपीसी अरुण शर्मा, परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा इंदिरा गांधी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, पूनम तिवारी ,उषा वर्मा, प्राचार्य गण श्रीराम बंडारू, राज्यश्री गुप्ता, एस के ऊपरडे,परदेशी मेडम, अंजलि बखला, जे आर आल्हा,सरोजनी केरकेट्टा,,आर पी साहू, इंद्रजीत बिद,माणिकलाल मिश्रा,संतोष देवांगन,हरीश शर्मा, एस आर धृतलहरे आदि एवं संकुल समन्वय गण हरीश दीवान,जितेंद्र शुक्ला ,प्रहलाद शर्मा ,सुरेंद्र चंद्रसेन, मनोज मुछावर,,रोशन चंद्राकर,विजय देवांगन ,पोखन साहू, अभिषेक तिवारी, सुनील पटेल, धनंजय साहू,सहित 48 संकुल के समन्वयक गण एवं अन्य शिक्षक साथियों की भी उपस्थिति रही।