आज का परिवार अपने संस्कार से विमुख हो रहा है..संतोष महाराज
आज का परिवार अपने संस्कार से विमुख हो रहा है..संतोष महाराज
आरंग
स्थानीय डीडी कालोनी अकोली रोड में आयोजित पांच दिवसीय संगीतमय शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।
शिव कथा के तीसरे दिवस में प.संतोष महाराज रायपुर वाले ने तारकासुर जन्म, सप्तऋषि द्वारा परीक्षा,पीपलाद कथा और शिव पार्वती का सुंदर वर्णन उदाहरण के साथ प्रस्तुत किया।
प.संतोष महाराज ने कहा आज का परिवार अपने संस्कार से विमुख हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिव विश्वास और शक्ति श्रद्धा का प्रतीक है। पति पत्नी को भी जीवन में ऐसे ही रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सबका ऋण से मुक्त हो सकते है लेकिन माता पिता के ऋण से कभी मुक्त नहीं हो सकते। परिवार में बेटी का सदैव सम्मान करना चाहिए। बेटी तो दोनों परिवार(मायके व ससुराल) के कुल को तारने वाली होती है।
शिव मंदिर में आप देखे होंगे कि माता पार्वती हमेशा दोनों हाथ जोड़कर बैठे रहती है। हमें शिक्षा लेना चाहिए कि
परिवार में माताओं को भी मौन रहना चाहिए। बुजुर्ग सदस्यों से ऊंची आवाज में बात नहीं करना चाहिए और बिना अनुमति के बाहर नहीं जाना चाहिए। लेकिन परिवार में ऐसा नहीं हो रहा है जिसके कारण परिवार में मतभेद और विभाजन हो रहा है।
आयोजन समिति में प्रमुख रुप से अशोक साहू, परमेश्वर चंद्राकर, नरेंद्र साहू, एम एल तारक उपस्थित रहे ।