फ़तीश लोक सांस्कृतिक एवं जन सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता फ़तीश साहू ने मुख्यमंत्री से मांग किया -गौठान योजना को पुनः चालू किया जाय
फ़तीश लोक सांस्कृतिक एवं जन सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता फ़तीश साहू ने मुख्यमंत्री से मांग किया -गौठान योजना को पुनः चालू किया जाय
अभनपुर
फ़तीश लोक सांस्कृतिक एवं जन सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता फ़तीश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री बिष्णुदेवसाय जी से मांग की हे कि पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार की बंद पड़े गोठान योजनाओं को फिर से प्रदेश में लागू किया जाय
प्रदेशाध्यक्ष फ़तीश साहू ने कहा कि
पूर्ववर्ती बघेल सरकार के कार्यकाल में गोठानो के माध्यम से प्रदेश के सात हजार गांवों के 70 हजार एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण से सुरक्षित हो गए
एवं प्रदेश के सात हजार गांवों में गोठान की लिए बिना विवाद के जमीन आरक्षित हो गई
इससे पहले अतिक्रमण हटाने में भारी बाद विवाद होता था
श्री साहू ने कहा कि गोठान के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीणों, महिलाओं, और बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर मिल रहा था जो पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हे अभी वर्तमान में
छत्तीसगढ़ की सड़कों पर बड़ी संख्या में आवारा पशु घूम रहे हे आवारा मवेशियों के चलते सड़क हादसे बढ़ रहे हे किसान भी अपने होने वाले खरीब फसलों की लेकर चिंतित हैं क्योंकि आवारा मवेशी खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर देते हैं
जब से साय सरकार आई है मवेशियों की भी सड़क हादसे में मौत हो रही है
जिसके लिए कोई ठोस पहल नहीं कर रहीहे
श्री साहू ने कहा कि सरकार की बदलते ही कई पुरानी योजनाओं और नितियों में बदलाव आम है लेकिन राजनीति से ऊपर उठकर कुछ जन हित योजनाओ पर सरकार की चिंतन किया जाना चाहिए
जिसमे प्रदेशाध्यक्ष फ़तीश साहू सहित मांग करने वालों में टिकेंद्र बघेल, श्रीमती धनेश्वरी डाडे ,नंदकुमार साहू, विमल साहू ,जयवर्धन बघेल,, डॉ ओमप्रकाश साहू, गिरधर पटेल, मनीष राव,शैलेंद्र यादव,पन्ना लाल नवरंगे, जीवन लाल साहू, पवन साहू , प्रमोद मंडल,ओमप्रकाश साहू, घनश्याम बघेल, लखन साहू,लोकेश साहू , मनोहर साहू,रेखराम साहू , गोपाल साहू,सिकुन कोषे, मोहन साहू,यशवंत सिन्हा, योगेश्वर साहू, रमेश साहू, भारत पाल, मुन्ना बांधे, हेमंत साहू , पचूराणा , नारायण साहू,गेंदलाल कुर्रे, श्रीमती गंगा साहू, श्रीमती सेवती साहू, श्रीमती शैलेंद्री कुर्रे, गूंजा नेताम सहित अन्य लोगों ने मांग की हे