राष्ट्रीय मिठाई जलेबी व खीर पूड़ी खिलाकर मनाया प्रवेश उत्सव - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राष्ट्रीय मिठाई जलेबी व खीर पूड़ी खिलाकर मनाया प्रवेश उत्सव

 राष्ट्रीय मिठाई जलेबी व खीर पूड़ी खिलाकर मनाया प्रवेश उत्सव 



गुखेरा में नव प्रवेशी व प्रतिभावान छात्रों के सम्मान से मनाया गया प्रवेश उत्सव



प्रवेश उत्सव पर सरपंच ने वितरित किया लेखन सामग्री 

आरंग

 शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला गुखेरा संकुल खमतराई विद्यालय परिसर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया,

      इस अवसर पर बच्चों ने सामूहिक सरस्वती प्रार्थना प्रस्तुत की एवं मुख्य अतिथि गुखेरा सरपंच रेवती पुरुषोत्तम सोनवानी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा खुद को विद्यालय के विकास के लिए हमेशा तत्पर बताया तथा कहा कि स्कूल की हर छोटी बड़ी समस्या के लिए वे शासन स्तर पर प्रयास कर रहे हैं वहीं  एसएमसी अध्यक्ष पंच रेखराज देवांगन ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी गुरुजनों का सम्मान करें ,उनकी बात माने और खूब आगे बढ़े तथा संकुल समन्वयक हरीश  दीवान ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन स्वच्छता एवं निर्धारित समय सारणी के अनुपालन के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर शालेय प्रतिवेदन का वाचन प्रधान पाठक गण अरविंद वैष्णव एवं के के साहू ने किया तथा बच्चों की दर्ज संख्या, एवं उपस्थिति व शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। सरपंच रेवती पुरुषोत्तम सोनवानी एवं अन्य अतिथियों ने राष्ट्रीय मिठाई जलेबी खिलाकर नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत किया एवं निशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया तथा सभी 143 विद्यार्थियों को  सरपंच  सोनवानी के द्वारा लेखन सामग्री कापी एवं पेन वितरित किए गए 







   इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक प्रथम द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों का मेडल पहना कर उत्साह बढ़ाया, ज्ञात हो कि कक्षा पांचवी की छात्रा आस्था करकेल ने कक्षा पांचवी में 95.5% व सोनाक्षी सोनवानी एवं उर्वशी रात्रे ने 94.5% लाकर जिले की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है, तत्पश्चात एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अतिथियों ने सामूहिक सहभागिता के साथ नीम,आम,जामुन,अमरूद,सीताफल,गुलमोहर,आंवला आदि के 35 से भी अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया अंत में टाफी के माध्यम से सब का मुंह मीठा करा कर  शैक्षिक नारो के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया तथा उपसरपंच गंगा घासी कुर्रे, पंच  गण सनत बघेल, दसरू कुर्रे, कुशाल देवांगन, पुरुषोत्तम रात्रे, भोलाराम यादव ,रोहित बघेल, डेवीड ढिंढी, गोवर्धन करकेल,दीनदयाल कुर्रे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा करकेल एवं संचालन शिक्षक रामनारायण कन्नौजे, विमला चौहान, फातिमा जांगड़े ,नोहर लाल यादव, घनश्याम साहू एवं मध्यान भोजन स्व  सहायता समूह केशरी बाई ,डिगेश्वरी यादव, सीमा यादव, चमेली बंजारे तथा ललिता यादव एवं शाला विकास समिति के सदस्य गण, माताओ एवं पालकों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads