आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
नीम लगाकर हरियाली का दिया संदेश,प्रकृति से जुड़ा त्योहार है हरियाली
गुरुवार, 24 जुलाई 2025
Edit
नीम लगाकर हरियाली का दिया संदेश,प्रकृति से जुड़ा त्योहार है हरियाली
आरंग
स्वयंसेवी संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने हरेली के अवसर पर कलई रोड आरंग में स्थित मैदान में नीम रोपित कर हरियाली की शुभकामनाएं दिए हैं। फाऊंडेशन के सदस्यों का कहना छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली प्रकृति से जुड़ा है। श्रावण माह के अमावस्या तिथि को यह पर्व पूरे प्रदेश भर में हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
इस समय धरती में सभी ओर हरियाली छाई रहती है। वहीं औषधि पौधे नीम के डाल सभी घर के दरवाजे पर लगाया जाता है। जिससे नकारात्मक शक्ति दूर होती है। इसलिए फाउंडेशन के द्वारा हरेली के दिन नीम के पौधे रोपित किया जाता है। ज्ञात हो यह संस्था पौधारोपण व संरक्षण को लेकर नगर में लगाकर काम कर रहें हैं।जिसकी सर्वत्र चर्चा व सराहना होती रही है।
Previous article
Next article