सांकरा में सुबह से बिजली आपूर्ति ठप्प पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित,मच्छरों ने की नींद हराम
सांकरा में सुबह से बिजली आपूर्ति ठप्प पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित,मच्छरों ने की नींद हराम
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
बारिश के मौसम में भी बिजली की अघोषित तो कभी रखरखाव के नाम पर घंटों की कटौती थमने का नाम नहीं ले रही बुधवार को सुबह से गुल हुई बिजली रात पौने ग्यारह बजे समाचार लिखे जाने तक नहीं आई जिससे ग्रामीण हलाकान हैं
जानकारी के मुताबिक सिलतरा सब स्टेशन से सांकरा की विद्युत आपूर्ति होती है बुधवार को सुबह से शाम तक मेंटनेंस के नाम पर बिजली आपूर्ति ठप्प की गई थी ग्रामीण इंतज़ार कर रहे थे कि शाम तक बिजली आएगी तो पेयजल आपूर्ति भी होगी लेकिन सुबह से ठप्प हुई विद्युत आपूर्ति रात ग्यारह बजे समाचार लिखे जाने तक आई नहीं थी
*नहीं भर पाई पानी टंकी*
विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से सांकरा की नल जल प्रदाय योजना की पानी टंकी भी नहीं भर पाई इसके चलते शाम को ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति का लाभ भी नहीं मिला इस गांव के अधिकांश लोग उद्योगों से काम कर घर आए तो बिजली के न होने से घर आते ही उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा अंधेरा में भोजन बनाने की दिक्कत हुई नलों की टोंटियों से पानी भी नहीं आया तो वहीं मच्छर भी चीथते रहे
*बीते कुछ माह से हालात बदतर*
बीते कुछ माह से विद्युत आपूर्ति अव्यवस्थित होने से ग्रामीण हलाकान हैं चौबीस घंटे में अनगिनत बार विद्युत आपूर्ति ठप्प होती है