आध्यात्मिक समाचार
ई पेपर
*"नशा से दूरी है जरूरी" कार्यक्रम के तहत रैली में सम्मिलित हुए ब्रह्माकुमारीज संस्थान*
मंगलवार, 15 जुलाई 2025
Edit
*"नशा से दूरी है जरूरी" कार्यक्रम के तहत रैली में सम्मिलित हुए ब्रह्माकुमारीज संस्थान*
मंडला–
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 15 जुलाई से 30 जुलाई तक होने वाले कार्यक्रम "नशा से दूरी है जरूरी" विषय के अंतर्गत पुलिस लाइन से स्टेडियम तक रैली निकाली गई। इस रैली में सभी विभागों, स्कूलों सहित ब्रह्माकुमारीज संस्थान को भी आमंत्रित किया गया।
इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, केंद्रीय मंत्री बहन माननीया श्रीमति संपतिया उईके, जिला कलेक्टर भ्राता श्री सोमेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण, ब्रह्माकुमारीज मंडला से राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी साथ में ब्रह्माकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे।
Previous article
Next article