गुरु पूर्णिमा पर प्रथम गुरु मां के नाम पौधरोपण जरूर करे,,--आचार्य पवन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गुरु पूर्णिमा पर प्रथम गुरु मां के नाम पौधरोपण जरूर करे,,--आचार्य पवन

 गुरु पूर्णिमा पर प्रथम गुरु मां के नाम पौधरोपण जरूर करे,,--आचार्य पवन 



आरंग,, 

मानस भवन रसनी में 10 जुलाई गुरुवार को सनातन धर्म परिषद व समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव  मनाया गया दोपहर 2 बजे गुरु पादुका पूजन अर्चन तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ सत्यम दीवान ग्रुप ने रसमयी भजनों की प्रस्तुति दी भजन संध्या में ऑर्गन पर दीपक साहू पैड पर कमलेश पटेल तबले पर सन्नी देवदास संगत कर रहे थे वही रत्नेश व अनमोल ठाकुर कोरस कर रहे थे श्रद्धालु गण भजनों की रसमयी धारा में डुबकी लगाते रहे 


 पावन अवसर पर  भगवताचार्य पं छत्रधर दीवान ने श्रोताओं को संबोधित करते हुआ कहा कि शिक्षा से केवल भौतिक उन्नति होती है किंतु गुरूदेव भगवान से प्राप्त दीक्षा व संस्कारसे आध्यात्मिक उन्नति होती है उन्होंने कहा कि परिवार प्रथम पाठशाला तथा मां प्रथम गुरु है अतः शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है आचार्य श्री ने बताया कि संस्कार विहीन शिक्षा से  युवा पीढ़ी दिशा हीन हो जायेगी  उन्होंने गुरू पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं से प्रथम गुरु मां के नाम से पौध रोपण करने का संकल्प लेने का आग्रह किया इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने मे समिति के प्रमुख दाऊ हेमराम चंद्राकर थानसिंग चंद्राकर अरुण साहू  दीनबंधु साहू सीताराम साहू वासुदेव साहू हेमनाथ साहू का सराहनीय सहयोग रहा इस उत्सव में रसनी आरंग कुकरा देवरी बैहार नांदगांव आरंग  तुलसी के गुरू भक्तो ने भाग लिया संध्या आरती प्रसाद वितरण पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ उक्त जानकारी दाऊ हेमराम चंद्राकर  सीताराम साहू ने दी हैं

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads