गरियाबंद की मिताली फूलझेले को बड़ी उपलब्धि – निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, राज्यपाल ने किया सम्मानित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गरियाबंद की मिताली फूलझेले को बड़ी उपलब्धि – निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, राज्यपाल ने किया सम्मानित

 गरियाबंद की मिताली फूलझेले को बड़ी उपलब्धि – निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, राज्यपाल ने किया सम्मानित



गरियाबंद 

गरियाबंद जिले का नाम एक बार फिर शिक्षा जगत में रोशन हुआ है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में विधि विभाग की छात्रा मिताली फूलझेले ने प्रथम स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है।


प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिदानंद शुक्ला ने मिताली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


शिक्षा जगत में नई पहचान


मिताली की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गरियाबंद जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। विधि विभाग की छात्रा ने अपने समर्पण और मेहनत से यह सफलता अर्जित की है।


जिला हुआ गौरवान्वित


स्थानीय लोगों ने कहा कि मिताली फूलझेले की यह सफलता जिले की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने साबित कर दिया कि दृढ़ निश्चय और लगन से बड़ी से बड़ी मंजिल पाई जा सकती है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads