*संभाग हैंडबॉल के लिए आरंग के सृजन विद्यालय के15 विद्यार्थियों का हुआ चयन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*संभाग हैंडबॉल के लिए आरंग के सृजन विद्यालय के15 विद्यार्थियों का हुआ चयन*

 *संभाग हैंडबॉल के लिए आरंग के सृजन विद्यालय के15 विद्यार्थियों का हुआ चयन*

   


आरंग

  सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने जिला स्तर की  हैंडबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 इंडोर स्टेडियम  आरंग में हिस्सा लिया । जिसमें 14 वर्ष बालक में जय देवांगन ,अनिकेश सोनकर, लूमेश सोनकर, कमलेश्वर जलक्षत्री  ,कुणाल ध्रुव ,बालक- 17  वर्ष में रमेश देवांगन , संत कुमार सोनकर, भव्य सोनकर,, जितेश्वर जलक्षत्री,बालक 19 वर्ष में वासुदेव साहू ,विनम्र सिंग , अनुराग जलक्षत्री,  वैभव देवांगन ,हर्ष साहू ने उत्कृष्ट

 प्रदर्शन कर तारीफें बटोरी । इसमें संयुक्त रूप से भिन्न ब्लॉक आरंग,  धरसीवा , मोवा , रायपुर के 14 ,17, 19 वर्ष के तीनों वर्ग के लगभग 110 खिलाड़ियों ने जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर इसको सफल बनाया l संयोजक, प्रlचार्य शास. उच्च. मlध्य.विद्या. गुल्लू है ।मुख्य अतिथि पूर्व क्रीड़ा अतिथि नीलमणि चंद्राकर, विशेष अतिथि  मे पार्षद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, पुष्कर साहू जी एवं सौरभ शर्मा, पीटीआई - खोमन निषाद, के.के. देवांगन, प्रियल साहू ,जय शंख ,हंसराज जलक्षत्री , कोच आशुतोष ठाकुर, देवेन्द्र साहू ,आशीष चंद्राकर आप सभी उपस्थित रहे,अध्यक्षता कमलेश यादव (वरिष्ठ व्यायाम) शिक्षक  की उपस्थिति  मे यह  जिला हैंडबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुए. l 15 विद्यार्थियों का संभाग स्तर पर चयन होने पर शाला       विकास समिति के  संरक्षक, लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष, छत्रधारी सोनकर, उपाध्याक्ष, सियाराम सोनकर, कोषध्याक्ष , देवेन्द्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर, उप सचिव, सतीश सोनकर जी,प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा ,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन ने खिलाड़ियों को आगे होने वाली क्षेत्रीय (सम्भाग) स्तर की क्रीड़ा प्रतिभागिता महासमुंद के लिए शुभकlमनाये प्रेषित की है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads