नवीन पाठ्यक्रम आधारित गणित एवं हिंदी विषय का पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
नवीन पाठ्यक्रम आधारित गणित एवं हिंदी विषय का पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
अभनपुर
नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत नवीन पाठ्यक्रम आधारित प्रशिक्षण विषय गणित और हिन्दी का ब्लाक अभनपुर में सम्पन्न हुआ।दोनों ही विषय के समस्त प्रशिक्षार्थी तय कार्यक्रम के अनुसार दिनाँक 29/08/2025 से 03/09/2025 पांच दिनों तक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नवीन पाठ्यक्रम की मूलभत आवश्यक उद्देश्यों से परिचित हुए। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रभावी कार्य योजना बनाकर बच्चों को पारंपरिक तरीके की जगह गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान करना है।
प्रशिक्षण का प्रथम दिवस सम्माननीय बी आर सी सी श्री आर के साहू जी के प्रेरक उदबोधन से शुभारंभ हुआ। प्रत्येक दिन दोनों ही विषय के प्रशिक्षक शिक्षक अध्यापन के मुख्य विषय वस्तु को रखकर उस विस्तार से चर्चा कराते और गतिविधियों के माध्यम से सम्बंधित विषय की अवधारणा को स्पष्ट समझाते गए।
प्रशिक्षण में हिन्दी और गणित के अतिरिक्त कौशल बोध , खेल यात्रा और कृति 1 पर भी विस्तृत एवं सम्पूर्ण चर्चा किया गया।
प्रशिक्षण में गतिविधियों के रूप में खेल, गायन, चार्ट पेपर से प्रस्तुतिकरण किया गया। जो विषयवस्तु के लिये अनिवार्य था और मनोरंजन के साथ सम्पूर्ण जानकारी का आदान प्रदान भी करते गए।
आज प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती धनेश्वरी साहू जी और बी आर सी सी श्री आर के साहू जी के आतिथ्य में समापन समारोह रखा गया था। प्रशिक्षण का अनुभव श्री बुध्देश्वर वर्मा जी, श्री कन्हैया कंसारी जी, प्रदीप डहरिया जी और कविता के रूप में हरीश साहू द्वारा रखा गया।
समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री भारत लाल साहू जी द्वारा गणेश वंदना से किया गया। कार्यक्रम को बी आर सी सी श्री राकेश साहू और बी ई ओ श्रीमती धनेश्वरी साहू द्वारा संबोधित किया गया। जिसमें प्रशिक्षण से मिले जानकारी को अपने स्कूलों में क्रियान्वयन हेतु सबको प्रेरित करते हुए सभी शिक्षकों से आह्वान किया गया कि हमारी कार्यविधि ऐसा हो जो सबके लिये उदाहरण सावित हो। सदैव हमारा ब्लाक अग्रणी रहे।
कार्यक्रम का संचालन डायमंड सिन्हा द्वारा किया गया।
प्रशिक्षक का सफल दायित्व उमेश साहू , डायमंड सिन्हा, पूर्णेन्द्र पाल , पूनारद पटेल,गीता साहू, लीना साहू द्वारा बखूबी निभाया गया।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में टिकेन्द्र साहू ,नागेन्द्र कंसारी समेत समस्त उच्च प्राथमिक शालाओं के विषय शिक्षक, टी एल सी से कविता शुक्ला, तरुण, मयंक मिश्रा, मालविका ने अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान की।


