प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विद्यालय आरंग ने 200 शिक्षकों का किया सम्मान
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विद्यालय आरंग ने 200 शिक्षकों का किया सम्मान
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विद्यालय में शिक्षा में नैतिक मुल्कों लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन एवं शिक्षकों का सम्मान
संस्कार परिवर्तन से ही संसार में होगा परिवर्तन_ ब्रह्मकुमारी गंगा दीदी
आरंग
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विद्यालय अमर ज्योति भवन गुढ़ियारी पारा आरंग में शिक्षक सम्मान समारोह एवं शिक्षा में नैतिक मूल्य आध्यात्मिकता को लेकर कार्यशाला का हुआ बड़ा आयोजन इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बीके गंगा दीदी ने डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन को नमन करते हुए शिक्षको को राष्ट्र निर्माता बताया एवं प्रेरित किया कि संस्कार परिवर्तन से ही संसार परिवर्तन होगा और इसमें शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है उन्होंने शिक्षक का अर्थ शिल्पकार, क्षमा भाव रखने वाला एवं कर्तव्य निष्ठ बताया साथ ही कहा कि अपने संस्कारों को श्रेष्ठ बनाने के लिए फॉर्मूला 4 H और M अपनाना चाहिए जिसका अर्थ हैप्पी, ऑनेस्टी, हंबल , हाइ थिंकिंग एवं मेडिटेशन बताया तथा परमात्मा शिव को ज्योति बिंदु रूप बताया
इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर तहसीलदार आरंग ज्योति मसीयारे एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, गरिमा दीदी राजयोग शिक्षिका एवं पेंशनर्स संघ अध्यक्ष अनुपनाथ योगी की सहभागिता रही। वही शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने कहा कि सभी को सम्मान देने वाला व्यक्ति स्वतः ही सबसे प्रेम एवं सहयोग प्राप्त कर लेता है, तथा क्रोध से बचने की सलाह देती हुए कहा कि क्रोधी व्यक्ति से दूसरे ही नहीं अपने भी किनारा कर लेते हैं ,उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा कि नेगेटिववीटी कहां नहीं है लेकिन खुशनुमा जीवन का आधार खुद को पॉजिटिव बनाए रखने में है उन्होंने आयोजन की प्रशंसा की राजयोग शिक्षिका गरमा दीदी ने राजयोग को परिभाषित करते हुए कहा कि यह जीवन के तनाव, समस्याओं से दूर कर सुंदर जीवन जीने की कला का मार्ग प्रशस्त करता है। साथ ही विद्यालय संचालक लता बड़ी दीदी के मार्गदर्शन में 2_2 मिनट का क्रमिक अंतराल में मेडिटेशन करा परमात्मा का संदेश सुनाया गया एवं शिक्षकों ने भी अपने प्रश्न रखे जिसका समुचित जवाब दिया गया एवं एक हफ्ते का राजयोग शिविर में आने के लिए प्रेरित करते हुए 200 से अधिक शिक्षकों का शाल, प्रतीक चिन्ह, एवं लेखनी के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव ने किया एवं आभार सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी लता दीदी ने किया तथा प्रमुख रुप से रश्मि दीदी, नंदिनी दीदी, योगिता दीदी, शांति बहन, रेखा बहन मोहन साहू ,बीके मुरलीधर भाई,जयशंकर यादव, जेपी बिसेन ,सूर्यकांत एवं प्राचार्य सरोजिनी केरकेट्टा व्याख्याता गण दिलीप कुमार राहंगडाले, विजय चंद्राकर, हरमन बघेल, संकुल समन्वयक सुनील पटेल, अमित अग्रवाल, संतोष सोनी, आशीष बघेल तथा सेवा निवृत जी आर टंडन,विनोद गुप्ता, तुलसराम साहू, सी एल साहू,गुलाब चंद्राकर ,अनुपनाथ योगी, पुष्पा शर्मा,प्रहलाद राय ,अशोक साहूआदि एवं शिक्षक गण महेंद्र पटेल डोमन डहरिया,छोटूराम साहू, अनुसुइया साहू,पूर्णिमा साहू, लोमेश्वरी चंद्राकर, छत्रधर दीवान, रामनारायण कन्नौजे ,नोहर लाल यादव ,के के साहू,तारामती बंजारे ,दौलत राम साहू , ओमप्रकाश साहू ,गणेश साहू, खुशबू जलछत्री, भारती वर्मा आदि की उपस्थिति के साथ संकुल अरंधति आरंग,कन्या आरंग, भिलाई , खमतराई ,निसदा, गोइंदा ,पारागांव आदि के शिक्षक गण की उपस्थिति रही।