सितंबर की मूसलाधार बारिश में रेनकोट और छाता लेकर स्कूल जाते दिखे बच्चे, सिकासार बांध से 50000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने का आदेश
सितंबर की मूसलाधार बारिश में रेनकोट और छाता लेकर स्कूल जाते दिखे बच्चे, सिकासार बांध से 50000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने का आदेश
गरियाबंद
जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में लगातार दूसरे दिन मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं सड़कों पर पानी भरा हुआ है तो कहीं लोग छाते और रेनकोट के सहारे अपनी दिनचर्या पूरी करने मजबूर हैं। स्कूली बच्चे भीगते हुए छाते और रेनकोट पहनकर स्कूल जाते नजर आए, वहीं कामगार लोग भीगते हुए अपने-अपने काम पर रवाना हुए।
इस बीच, सिकासार बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। 24 सितंबर 2025 को जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि दोपहर 3:00 बजे से सिकासार बांध से 5,00,00 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
जल संसाधन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जलभराव की स्थिति को देखते हुए छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा को आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया या घटाया भी जा सकता है। वर्तमान में सिकासार जलाशय का जलस्तर 162.80 मीटर तक पहुँच चुका है, जो 90.93% क्षमता का संकेत देता है।
प्रशासन ने आसपास के निचले इलाकों और तटवर्ती गांवों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।