शिक्षक दिवस के अवसर पर संकुल पोंड़ में हुआ कार्यक्रम
शिक्षक दिवस के अवसर पर संकुल पोंड़ में हुआ कार्यक्रम
अभनपुर(पोंड-चम्पारण)
शिक्षक दिवस के अवसर पर संकुल पोंड़ में संकुल समन्वयक श्री नागेन्द्र कुमार कंसारी द्वारा समस्त संस्था प्रमुख एवं शिक्षकों को शुभमकनाएं दी गई। इस पल को यादगार बनाने के लिए संकुल समन्वयक ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड़ के प्राचार्य श्रीमती दीपिका माहेश्वरी, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोंड़ के प्रधान पाठक श्री घनश्याम प्रसाद चेलक, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भुरका के प्रधान पाठक श्री चोवाराम साहू, शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री बिसाहू राम साहू, शासकीय प्राथमिक शाला पोंड़ के प्रधान पाठक श्री रामनारायण साहू, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पोंड़ के प्रभारी प्रधान पाठक श्री राजकुमार छुरा को डायरी, पेन भेंट कर सम्मानित किया साथ ही संकुल के समस्त व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, लिपिक सभी को पेन भेंट कर सम्मानित किया। सभी ने छात्रहित में सदैव कार्य करने का संकल्प लिया एवं सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।