चरौदा में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षको ने कहा अनुशासन से ही व्यक्तित्व में आता है निखार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

चरौदा में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षको ने कहा अनुशासन से ही व्यक्तित्व में आता है निखार

 चरौदा में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षको ने कहा अनुशासन से ही व्यक्तित्व में आता है निखार



आरंग

  शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाया।इस अवसर पर बच्चों ने गुरू की महिमा और महत्ता पर अपनी अपनी बात रखते हुए शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को पेन और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।वही शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी अनुभव साझा करते हुए कहा पाठशाला हमें अनुशासन सिखाती है। और अनुशासन से ही व्यक्तित्व और जीवन निखरता है। पहले गुरु शिष्य की परंपरा थी। जिसमें सबसे अधिक अनुशासन को महत्व दिया जाता था। और अनुशासन जीवन पर्यन्त काम आता है। साथ ही शाला के शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल का नाम राज्य शिक्षक पुरस्कार 2025 में चयन होने पर सभी बच्चों व शिक्षको ने बधाई व शुभकामनाएं दिए।इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शाला, नवीन प्राथमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों की उपस्थिति व सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads