आंचलिक खबरें
उच्च
प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान गुलशन साहू, कौशल सिन्हा, द्वितीय स्थान
मयंक साहू, दक्ष भारती, तृतीय स्थान इशिका साहू, प्रिया बांधे ने प्राप्त
किया। उच्चतर माध्यमिक स्तर में प्रथम स्थान चैतन्य निषाद, अन्नपूर्णा
साहू, द्वितीय स्थान योगिता साहू, इशांत शर्मा, तृतीय स्थान पायल साहू,
हर्ष साहू ने प्राप्त किया। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने,
क्रियान्वयन एवं निर्णायक के रूप में विषय विशेषज्ञ शिक्षक श्री बसंत
दीवान, श्री नागेन्द्र कुमार कंसारी, श्रीमती शालिनी सिंह, श्री हेमंत
साहू, श्री मनोज शर्मा,श्रीमती वेणुका यादव, श्रीमती माधुरी बोरेकर,
श्रीमती कल्याणी पवार, श्रीमती सोमा बनिक ने महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई।उत्कृष्ट स्थान अर्जित प्रतिभागियों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी
श्रीमती धनेश्वरी साहू, आयोजन स्थल प्रभारी श्रीमती जागेश्वरी बघेल एवं
कार्यक्रम में सम्मिलित विकासखंड के शिक्षकों ने शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बी आर सी स्टाफ से श्री आशीष गुप्ता,
पुष्पेंद्र, देवनारायण ने सहयोग किया।
अभनपुर में गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान पर आधारित विकासखंडस्तरीय क्विज प्रतियोगिता संपन्न
शुक्रवार, 19 सितंबर 2025
Edit
अभनपुर में गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान पर आधारित विकासखंडस्तरीय क्विज प्रतियोगिता संपन्न
अभनपुर
विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक श्री राकेश साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेश साहू के निर्देशन में गणित, विज्ञान,सामान्य ज्ञान पर आधारित विकासखंडस्तरीय क्विज प्रतियोगिता बजरंग दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में 35 संकुलों से उच्च प्राथमिक विभाग़ एवं उच्चतर माध्यमिक विभाग के 140 बच्चे सम्मिलित हुए। प्रत्येक दल में 2 बच्चे सम्मिलित करते हुए दल निर्धारण किया गया। प्रतियोगिता लिखित, मौखिक,पिक्टोरियल, पासिंग, बजर इस प्रकार विभिन्न चरणों में ली गई। सभी चरणों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुछ प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया।
Previous article
Next article