*सीड बाल महाअभियान : विद्यालयों और संस्थानों में पहुँचकर छात्रों ने बाँटे हरियाली के संदेश* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सीड बाल महाअभियान : विद्यालयों और संस्थानों में पहुँचकर छात्रों ने बाँटे हरियाली के संदेश*

 *सीड बाल महाअभियान : विद्यालयों और संस्थानों में पहुँचकर छात्रों ने बाँटे हरियाली के संदेश*



इको और साइंस क्लब के छात्र बाँट रहे एक लाख सीड बाल




राजिम

 शासकीय पं. रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, राजिम में चल रहे एक लाख सीड बाल महाअभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राएँ अब नगर और आसपास के विभिन्न विद्यालयों, संस्थानों व क्षेत्रों में जाकर सीड बाल बाँट रहे हैं। 






इस अभियान का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करना भी है। अभियान के संयोजक डीआरजी इको क्लब सागर शर्मा,एनसीसी अधिकारी और मिशन लाइफ इको एवं यूथ क्लब की प्रभारी व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन और नेतृत्व में इको व साइंस क्लब के छात्रों ने नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाकर विद्यालय के प्राचार्य के.के. यदु को सीड बाल भेंट किए। प्राचार्य यदु ने इस प्रयास को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली की धरोहर बनेगा। इस अवसर पर कन्या शाला के व्याख्याता विवेक शर्मा, लक्ष्मी दत्ता, देवांगन सर, पापिया दास, किरण शर्मा और चेमिन साहू उपस्थित रहे तथा सभी ने छात्रों की इस पहल की सराहना की। इसके बाद छात्र शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दमौवापारा पहुँचे। यहाँ संकुल समन्वयक भारती नामदेव और समस्त स्टाफ ने बच्चों की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि 'यह प्रयास केवल बीज बाँटने का नहीं बल्कि समाज में हरियाली की सोच बोने का प्रयास है।' इसी कड़ी में साइंस क्लब छात्र कोमा के‌ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला  और स्वास्थ्य केंद्र भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने सीड बाल वितरित कर स्थानीय नागरिकों और स्टाफ को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराया। इसके साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर, कौंदकेरा में भी बच्चों ने सीड बाल बाँटकर विद्यालय परिवार को हरियाली का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने इन सभी स्थानों पर सीड बाल बनाने की प्रक्रिया समझाई और बताया कि मिट्टी व खाद से बने ये सीड बाल वर्षा ऋतु में स्वतः अंकुरित होकर पौधों का रूप ले लेते हैं। इस सरल विधि से हर कोई आसानी से वृक्षारोपण में भागीदार बन सकता है। व्याख्याता गायकवाड़ बताया कि आने वाले समय में जिले के अन्य विद्यालयों, संस्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीड बाल वितरित किए जाएँगे। सीड बाल वितरण कार्यक्रमों में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, मिशन लाइफ इको क्लब और साइंस क्लब के छात्र-छात्राएँ सक्रिय रूप से शामिल रहे। उत्साहित बच्चों ने संकल्प लिया कि वे इन सीड बालों को अपने घरों, खेतों और आसपास के क्षेत्रों में भी बाँटकर हरियाली फैलाएँगे। लगातार चल रहे इस अभियान से पूरे नगर और आसपास के क्षेत्रों में हरियाली का संदेश प्रसारित हो रहा है। प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों के बीच यह पहल समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads