स्वच्छता पखवाड़ा विशेष--चरौदा में बच्चों ने लिया स्वच्छता का संकल्प, सीआरपीएफ ने दिया स्वच्छता का संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्वच्छता पखवाड़ा विशेष--चरौदा में बच्चों ने लिया स्वच्छता का संकल्प, सीआरपीएफ ने दिया स्वच्छता का संदेश

 स्वच्छता पखवाड़ा विशेष--चरौदा में बच्चों ने लिया स्वच्छता का संकल्प, सीआरपीएफ ने दिया स्वच्छता का संदेश 



आरंग

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् 16 से 30 सितंबर तक देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पखवाड़ा भर स्वच्छता जागरूकता संबंधी प्रत्येक दिवस अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जानी है। जिसमें प्रथम दिवस स्वच्छता शपथ व समुदाय में संदेश तथा स्वच्छता पर विचार संबंधी गतिविधियां निर्धारित है।इसी कड़ी में मंगलवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में सीआरपीएफ कंपोजिट हास्पीटल भिलाई स्टाफ ने पहुंचकर बच्चों को स्वच्छता के महत्व को बताया।साथ ही स्वच्छता का शपथ दिलाकर ग्राम के मुख्य मार्ग में स्थित पनखटिया तालाब किनारे साफ सफाई कर समुदाय को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता सभा में डाक्टर इन्दु वशिष्ठ ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा स्वच्छता को अपने आचरण में शामिल करें क्योंकि अधिकतर बिमारियां गंदगी से ही फैलती है।







यदि हम स्वच्छता का ध्यान रखेंगे तो कई रोगों से भी बच पाऐंगे। वही स्वच्छता सभा का संचालन  करते  शिक्षक महेन्द्र पटेल ने बताया यहां प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाता हैं। इसलिए यहां के बच्चे स्वप्रेरित होकर ही कचरों को डस्टबिन में डालते हैं।इस अवसर पर  सीआरपीएफ कंपोजिट हास्पीटल स्टाफ से डाक्टर शालिनी चौधरी, डाक्टर इंद्रु वशिष्ठ, फार्मासिस्ट कुलदीप जंबोलकर, प्रनीत डेका, सिस्टर कला, फिजियोथैरेपिस्ट योहिमिकी सहित अन्य मेडिकल स्टाफ तथा स्कूल प्रबंधन से  प्रधान पाठक कीर्ति कुमार परमाल, वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल, सूर्यकांत चन्द्राकार,डिलेश्वर साहू, शिक्षिका श्रीमती संगीता पाटले सहित बड़ी स्कूली बच्चों की सहभागिता रही।

Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads