वरिष्ठ समाजसेवी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत प्रचारक शांताराम सराफ के निधन पर पूर्व मंत्री ने शोक व्यक्त किया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वरिष्ठ समाजसेवी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत प्रचारक शांताराम सराफ के निधन पर पूर्व मंत्री ने शोक व्यक्त किया

वरिष्ठ समाजसेवी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत प्रचारक शांताराम सराफ के निधन पर पूर्व मंत्री ने शोक व्यक्त किया


 

नवापारा नगर 

वरिष्ठ समाजसेवी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत प्रचारक शांताराम सराफ का रायपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया । इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू अस्पताल पहुंचे और स्व. सराफ के मृत देह के दर्शन कर उन्हें अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी । श्री साहू ने कहा शांताराम जी का संपूर्ण जीवन सेवा, संगठन और समाजोत्थान के कार्यों को समर्पित रहा। उनके मार्गदर्शन में हमने स्वयं भी संगठनात्मक कार्यों को नजदीक से देखा और सीखा। वे न सिर्फ एक अनुशासित प्रचारक थे, बल्कि स्नेह, करुणा और मार्गदर्शन का ऐसा स्रोत थे, जिससे जुड़कर हम सभी ने समाज सेवा की सच्ची दिशा पाई। उनके साथ आत्मीय संबंध रहे हैं, उनके साथ बिताए अनेक पल आज स्मृतियों में जीवंत हो उठे हैं। उनका जाना संघ, परिवार और समाज की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवारजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads