आरंग:चैतन्य देवियों की झांकी बनीं आकर्षण का केंद्र, जुट रहे श्रद्धालु
आरंग:चैतन्य देवियों की झांकी बनीं आकर्षण का केंद्र, जुट रहे श्रद्धालु
आरंग
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि द्वारा नवरात्र पर गुढीयारी पारा आरंग स्थित सेवा केंद्र में सजाई गई चैतन्य देवियों की झांकी देखने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी लता दीदी ने बताया कि सजायी गई यह झांकी पांच दिवसीय 29 सितंबर तक है । देखने का समय प्रतिदिन शाम 07 बजे से रात 10 बजे तक है। यहां विराजित शिव शक्तियों मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, मां काली, और मां गंगा
की महिमा का मनमोहक प्रस्तुतिकरण विशेष आकर्षण का केंद्र है।
चैतन्य देवी झांकी का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ नपा अध्यक्ष डॉ संदीप जैन प्रमुख भाजपा केके भारद्वाज, गणेश साहू वेदराम खूंटे, सुशील जलक्षत्रि , ओम प्रकाश लोधी सरपंच कलई ने किया।दीप पराजित कर शुभारंंभ किया।
चैतन्य देवी झांकी का अवलोकन के बाद डॉ संदीप जैन ने कहा
कि यहां शांति की अनुभूति हुई। यह बहुत ही शांत व शिक्षाप्रद जगह है।
के के भारद्वाज ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनें जब से अपलक देवियों के रूप में विराजित होती हैं तो यह निर्णय करना मुश्किल के हो जाता है कि यह सजीव हैं या जड़ व मूर्तियां।