*ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा युवाओं को "नशा मुक्त मन, स्वस्थ जीवन, सकारात्मक राष्ट्र निर्माण" विषय में किये गये विभिन्न कार्यक्रम*
*ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा युवाओं को "नशा मुक्त मन, स्वस्थ जीवन, सकारात्मक राष्ट्र निर्माण" विषय में किये गये विभिन्न कार्यक्रम*
मंडला –
ब्रह्माकुमारीज मंडला के द्वारा "स्वदेशी भारत – नशा मुक्त युवा अभियान" के तहत नशा मुक्त मन, स्वस्थ जीवन, सकारात्मक राष्ट्र निर्माण विषय में कार्यक्रम किये गए। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज मंडला के मुख्य सेवाकेंद्र बस स्टैंड के पीछे स्थित "विश्व शांति भवन",100 कलाम नवरत्न सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास, 100 कलाम नवरत्न सीनियर आदिवासी बालिका छात्रावास में कार्यक्रम किया गया।
बस स्टैंड के पीछे स्थित मुख्य सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, साथ में ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, इको क्लब के सदस्य एवं समाजसेवी भ्राता राजेश छत्री एवं ब्रह्माकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति होती है, युवाओं से ही सभी को उम्मीद होती है, युवा देश का भविष्य है।सभी को नशा मुक्त जीवन जीने की सलाह दी। दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में 1 लाख से ज्यादा युवा भाई बहन निर्व्यसनी हैं और नियमित रूप से ब्रह्माकुमारीज सेंटर में आकर मेडिटेशन करते हैं।
साथ ही कहा कि भारत को विकसित भारत बनाने के लिए नशा मुक्त भारत बनाना बहुत जरूरी है और सभी को स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल करने के लिए कहा।
इको क्लब के सदस्य एवं समाजसेवी भ्राता राजेश छत्री ने ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया और कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान समाज को नई दिशा देना का कार्य कर रही है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान से सभी को जुड़कर सिखाए जाने वाले राजयोग का अभ्यास करना चाहिए। सभी युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने की अपील भी की।
इसके साथ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी को नशा मुक्त जीवन जीने और दूसरों को नशा मुक्त बनाने और स्वदेशी व भारत में निर्मित चीजों के इस्तेमाल करने के लिए प्रतिज्ञा कराई।
इसके साथ 100 कलाम नवरत्न सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास में सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी साथ में ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, छात्रावास अधीक्षक भ्राता दशरथ सिंह कुशराम एवं छात्रावास के आधिकाधिक संख्या में युवा छात्र उपस्थित रहे।
100 कलाम नवरत्न सीनियर आदिवासी बालिका छात्रावास में कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी साथ में ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, छात्रावास अधीक्षिका बहन मोहिनी कुशराम एवं छात्रावास के 100 युवा छात्राएं उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने कहा कि युवा देश की शक्ति है, युवाओं को कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। युवा देश का भविष्य है। नशा करने से हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य खराब होता है।
साथ ही सभी को कहा कि "आत्मनिर्भर भारत" से "विकसित भारत के निर्माण" के लिए हम स्वदेशी और भारत में निर्मित चीजों का इस्तेमाल करें।
ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन ने सभी उपस्थित युवा छात्रों को नशा मुक्त जीवन जीने और दूसरों को नशा मुक्त बनाने और स्वदेशी व भारत में निर्मित चीजों के इस्तेमाल करने के लिए प्रतिज्ञा कराई।