संभाग स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए पीएमश्री अभनपुर के शिक्षक एवं छात्राएं हुए चयनित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

संभाग स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए पीएमश्री अभनपुर के शिक्षक एवं छात्राएं हुए चयनित

 संभाग स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए पीएमश्री अभनपुर के शिक्षक एवं छात्राएं हुए  चयनित 



अभनपुर /रायपुर 


 छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौधोगिकी रायपुर एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में  जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर  के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल

वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन

जे.आर.दानी .शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालीबाड़ी रायपुर में  किया गया। 

इस प्रदर्शनी में रायपुर जिले के सभी चार विकासखंडों से लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसका उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और शोध के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस आयोज में हिमाशु भारतीय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने छात्रों की वैज्ञानिक सोच एवं नवाचारी तकनीकियों की सराहना करते हुए कहा कि “विज्ञान में नित नए नए आविष्कार हो दहे है जिससे मानव जीवन आसान और उन्नत बनाने बनते जा रहा  है, और ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को शोध और आविष्कार की दिशा में प्रेरित करते हैं।” इस प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सतत कृषि,हरित ऊर्जा ,अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्प्लास्टिक के विकल्प ,उभरती हुए प्रौद्योगिकी ,मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग,स्वास्थ एवं स्वच्छता ,जल संरक्षण एवं प्रबंधन ,जैसे विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए जिला स्तरीय आयोजन में पीएम श्री सेजेस अभनपुर के मार्गदर्शक शिक्षक हेमन्त कुमार साहू के मार्गदर्शन में बनाया गया वर्किंग मॉडल जल संरक्षण एवं प्रबंधन जिसको हितैषी ध्रुवंशी कक्षा 8वीं ने प्रस्तुत किया था जिले में प्रथम स्थान से चयनित हुए है वही दूसरा मॉडल स्मार्ट हेलमेट जोकि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले को पकड़वाने एवं दुर्घटना में घायल व्यक्ति के पहचान करने हेतु क्यूआर कोड सिस्टम इस हेलमेट से आमलोगों की जाना बचाई जा सकती है साथ ही पुलिस प्रशासन को भी शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की पहचान भी कराइयेगी यह मॉडल भी संभाग स्तर के लिए चयनित हुए है जिसको प्रस्तुत किए थे भावना मारकंडे एवं दिव्यांग छात्रा कु.यमुना साहू ने इसी प्रकार कु.डिंपल ठाकुर का प्रोजेक्ट “सावधान करेंसी नोट कर सकते है बीमार” जिसके

माध्यम से लोगो में जागरूकता लाने के लिए सर्वे बेस्ड एवं अनुसंधान आधारित प्रोजेक्ट जिसका उद्देश्य वर्तमान में नोट से अनेक संक्रामक घातक बीमारियाँ फ़ैल रही है जिसे रोकना एवं ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम पर ज़ोर देना साथ ही नोट क्लीनिंग के उपाय बताया गया वही शिक्षक विज्ञान संगोष्ठी में जिसका वुशे “क्वांटम युग का आगाज -संभावनाएं एवं चुनौतियाँ “पर शिक्षकों के प्रतियोगिता में शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने जिले प्रथम स्थान प्राप्त कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है । साथ ही नंदनी भारती द्वारा हरित ऊर्जा अंतर्गत सोर ऊर्जा का अत्यधिक से अत्यधिक उपयोग कर ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना प्रमुख उद्देश्य रहा एवं चयनित हुए 

। इस अवसर पर हिमांशु भारतीय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर,जिला विज्ञान समन्वयक के एस.पटले. हरीश दीवान प्राचार्य जे.आर.दानी.रायपुर , राजेश चंदानी ,मंजरी जैन ,सोमा बनिक,माधुरी बोरेकर,कल्याणी पवार ,कुमकुम झा ,वेणुका यादव ,सी.के.वर्मा.,राजी मैथ्यू ,अरुण कुमार जोशी  विद्यालय के इस उपलब्धि पर पीएमश्री अभनपुर प्राचार्य नाज़िमा ऐज़ाज़ ने सभी ने संभाग स्तर के लिए चयनित सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई एवं अगले स्तर के लिए मार्गदर्शन प्रदान किए ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads